अभिनेता करण टैकर हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक पेय पदार्थ के विज्ञापन में काम किया है और वह इस दौरान सुपरस्टार से काफी प्रभावित हुए हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान खान किसी टीवी सितारे के साथ एड फिल्म में नजर आए हैं. इससे पहले बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई के संग भी अभिनेता ने एड फिल्म में एक्टिंग की है.


सुपरस्टार से प्रभावित होने के बाद टीवी अभिनेता करण ने कहा, "सलमान खान के साथ काम करना गजब का रहा. उनके साथ एक ही पर्दे पर देखे जाने का सपना हमेशा से ही रहा है. वह काफी सहज हैं, उनके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई. सुपरस्टार की खूबियां उनमें जन्मजात है, लेकिन वह आपको कभी इसका एहसास नहीं होने देते हैं."


करण आगे कहते हैं, "वह एक बेहद ही विनम्र इंसान हैं. उनके साथ घूमा जा सकता है, तस्वीरें खिंचवाई जा सकती है. वह जिस तरह से अपने स्टारडम से बेखबर होकर वैन के बाहर आराम फरमाते हैं, वह मुझे काफी पसंद आया."


वर्क फ्रंट की बात करें तो करण फिलहाल अपने वेब शो 'स्पेशल ऑप्स' को लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिसमें वह एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका को निभाते नजर आएंगे.


वहीं सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के दो पोस्टर जारी किए गए हैं. जिसमें सलमान खान एक अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के पोस्टर यशराज फिल्म के ट्विटर अकाउंट पर रिलीज किए गए हैं.


यहां पढ़ें


शो 'बेहद 2' छोड़ने को लेकर अब अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने दिया है ये बयान, जानें