वेब सीरीज 'ट्विस्टेड 2' नेशनल सिक्यूरिटी एजेंट की भूमिका में होंने साहिल फुल
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Jul 2018 07:26 AM (IST)
'कुंडली भाग्य' और 'उतरन' जैसे टीवी धारावाहिकों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता साहिल डिजिटल प्रोजेक्ट 'द बर्थडे गिफ्ट' में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंट का किरदार निभाएंगे. वह इससे पहले विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड 2' में नजर आ चुके हैं. साहिल ने कहा, "यह बंगाली फिल्मकार अरिंदम चक्रबर्ती और बायोसीन एंटरटेनमेंट की तरफ से बनाई जा रही एक वेब सीरीज है." अभिनेता ने कहा, "मैं मुख्य भूमिका निभाने को लेकर खुश हूं. मैं एक राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंट का किरदार निभा रहा हूं. वह अपने काम के प्रति गंभीर है. वह नरम दिल और रोमांटिक भी है."