बिग बॉस 12: डबल इविक्शन में अनूप जलोटा के बाद ये कंटेस्टेंट भी हुई बेघर
एबीपी न्यूज़ | 28 Oct 2018 04:11 PM (IST)
Bigg Boss 12: सलमान खान ने शनिवार को ही एलान कर दिया था कि इस हफ्ते डबल इविक्शन देखने को मिलेगा. इसलिए सबसे कम वोट मिलने वाले दो कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज सलमान खान का वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. शनिवार को सलमान खान ने एलान किया था किय इस हफ्ते घर में डबल इविक्शन होने वाला है. ऐसे में आज बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट को बेघर होना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनूप जलोटा इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने हैं,. इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान सबा खान, अनूप जलोटा, सुरभि राणा और सृष्टि रोड घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. इस नॉमिनेशन प्रक्रिया में घर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली मेघा धाडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही. शनिवार को जब सलमान खान ने डबल इविक्शन का एलान करते वक्त ही घरवालों को बताया कि सृष्टि रोड सबसे ज्यादा वोट मिलने के चलते घर से बेघर नहीं होंगी. सलमान खान के एलान का मतलब ये हुआ कि अब बाकी बचे तीन नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट में से दो को घर से बाहर जाना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि राणा को सबा खान की तुलना में ज्यादा वोट मिले इसलिए वह इस हफ्ते बेघर होने से बच गए, जबकि सबसे कम वोट मिलने के चलते अनूप जलोटा के साथ सबा खान भी बिग बॉस के घर से बेघर हो गई. Bigg Boss 12: डबल इविक्शन में पहले बेघर होगा ये कंटेस्टेंट, इनको मिली राहत