Rupali Ganguly Latest Photos In Red Saree: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधाशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के शो अनुपमा (Anupama) में इन दिनों नया ट्रैक देखने को मिल रहा है. अनुपमा (Anupama) और अनुज (Anuj) की शादी हो चुकी है, इसी बीच मेकर्स शो में नए कैरेक्टर्स की भी एंट्री करवा रहे हैं, जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल सके. इसी बीच अब अनुपमा (Anupama) यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly Photos) ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका मेकओवर देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों को देखने के बाद अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि शो में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) एक नए लुक में नजर आने वाली हैं. फैंस एक्ट्रेस का ये लुक देखने के बाद तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की नई फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
अनुपमा का होगा मेकओवर
लेटेस्ट फोटो में एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी के संग अपने लुक को पूरा करने के लिए रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने गोल्डन कलर की ज्वेलरी भी कैरी कर रखी है.तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- आज जाने की जिद ना करो. रूपाली की इन तस्वीरों को अभी तक 75 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वैसे अगर अनुपमा (Anupama) के मेकओवर की बात की जाए तो शो में गौरव खन्ना की एंट्री के बाद से एक्ट्रेस में मेकर्स ने कुछ बदलाव लाने की कोशिशि की थी.
ये भी पढ़ें:- Samrat Prithviraj Screening: गृह मंत्री अमित शाह को पसंद आई 'सम्राट पृथ्वीराज', तारीफ सुन भावुक हुए अक्षय बोले...
अनुपमा फिर से बनेगी मां...
ऐसे में अनुपमा (Anupama) का ना सिर्फ स्टाइल ही बदला बल्कि शो में वो पहले से कहीं ज्यादा कॉन्फिडेंट भी दिखाई दीं. फैंस को अनुपमा (Anupama) का अंदाज बेहद पसंद आया. इन दिनों शो में देखने को मिल रहा है कि एक छोटी च्ची की एंट्री हुई है, जो अनाथ होती है. अनुज (Anuj) उसे गोद लेना चाहता है, लेकिन अनुपमा (Anupama) अभी ऐसा करने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं है. हालांकि आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या वो अनुज (Anuj) के फैसले को मानेगी, या फिर अपना फैसला सुनाएगी.
ये भी पढ़ें:- Priyanka Chopra in Bulgari Ad: फैंस की डिमांड के बाद बुलगारी ने जारी की प्रियंका चोपड़ा की वीडियो, इस खास अंदाज में आईं नजर