रुबीना दिलैक के फैन्स के लिए ईद खुशखबरी लेकर आई है. अब रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अपनी तबीयत को लेकर जानकारी दी है. वीडियो में रुबीना ने फैन्स को बताया कि उनकी तबीयत में काफी सुधार है. दरअसल बिग बॉस 14 की विनर 1 मई को कोरोना की चपेट में आ गई थीं. तभी से फैन्स रूबीना के हेल्थ अपडेट को लेकर परेशान थे.
वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
रुबीना ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके कहा कि, हैलो मेरे प्यारे दोस्तों, आपके लिए एक छोटा सा अपडेट, मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं और 70 फीसदी रिकवर हो चुकी हूं. मेरी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है, आप लोगों ने जो प्यार दिया और मेरे लिए जो दुआएं की उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
आपका प्यार मेरे लिए बेहद अहम - रुबीना
सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने पोस्ट में रुबीना ने कहा कि आप सभी लोगों के मैसेज मैंने पढ़े, आप सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरे लिए जो प्यार दिखाया वो मेरे लिए बेहद अहम है. मेरी सेहत काफी तेजी से सुधर रही है. मेरा मानना है कि ये सब आपकी दुआओं का असर है. मेरे माता-पिता, मेरे दोस्त, मेरा परिवार और मेरे प्यारे पति.... हमेशा मेरे साथ मेरी मदद के लिए मौजूद रहे. सभी लोगों का धन्यवाद और ईद मुबारक.
एक मई को हुई थीं कोरोना संक्रमित
दरअसल रुबीना दिलैक ने एक मई को सोशल मीडिया के ही जरिए अपने फैन्स को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. वो शिमला में होम आइसोलेशन में हैं और इलाज ले रही हैं. अब उनकी तबीयत में काफी सुधार देखने को मिला है. रूबीना ने ईद के मौके पर अपने फैन्स को बधाई दी और अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें-
Khatron Ke Khiladi 11: केपटाउन में कंटेस्टेंट के साथ मस्ती कर रही हैं सना मकबूल, शेयर की तस्वीर