रुबीना दिलैक को अब टीवी की बॉस लेडी कहा जाता है. जो बेटियों की मां होकर भी फिटनेस और खूबसूरती में कई बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने करियर की शुरुआत में रूबीना भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. फिर उन्होंने साइज जीरो होने का फैसाल लिया और इसके लिए एक चौंकाने वाला काम किया.

बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं रुबीना दिलैक

दरअसल रूबीना दिलैक अपने एक्टिंग करियर के साथ एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. इसपर अक्सर वो टीवी स्टार्स के साथ पॉडकास्ट भी करती हैं. वहीं हालिया पॉकास्ट में एक्ट्रेस ने अपने पहले शो को लेकर एक बड़ा खुलासा. एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘जब मैं अपना पहला शो कर रही थी तो मेरे लुक के लिए सेट पर सबके सामने मुझ पर बहुत चिल्लाया गया था. उसे मैं खूब परेशान हुई और मैंने ठान लिया कि साइज जीरो होना है.’

साइज जीरो के लिए एक साल पिया पालक का सूप

रुबीना ने आगे कहा कि, ‘साइज जीरो होने के लिए मैं एक साल तक सिर्फ उबला हुए पालक का सूप पिया. मैं पतली तो हो गई थी. लेकिन काफी वीक हो गई थी. मुझमें एनर्जी नहीं बची थी. आज जब मैं वो याद करती हूं तो सोचती हूं कि मैंने क्यों किया ऐसा, मैं उस वक्त क्या सोच रही थी.’

'लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आईं रुबीना दिलैक

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना दिलैक कुकिंग रिएलिट शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आई. इसका फिनाले हाल ही में हुआ है. शो की ट्रॉफी करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने जीती है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की है. दोनों आज जुड़वा बेटियों की पेरेंट्स हैं. जिसकी तस्वीरें दोनों सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें -

तेजस्वी प्रकाश कर रही हैं शादी की शॉपिंग, चूड़ा पहने तस्वीर आई सामने, करण कुंद्रा की बनेंगी दुल्हन?