Khatron Ke Khiladi 12 Latest Promo: टीवी सीरियल्स में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) असल जिंदगी में एक बोल्ड लेडी हैं, जो बेबाकी से अपनी जिंदगी जीती हैं. चाहे ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में अपनी मजबूत पर्सनैलिटी से सभी को मात देकर शो की ट्रॉफी हासिल करना हो या फिर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में निडर होकर सभी स्टंट्स को अच्छे से कंप्लीट करना हो, रुबीना ने हर चैलेंज को बड़ी बहादुरी के साथ पूरा किया है. हालांकि, वह साहसिक और बहादुर होने के अलावा काफी एंटरटेनिंग भी हैं.

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में उनके बोल्ड स्टंट्स के अलावा उनकी मस्ती भी काफी चर्चा में रहती है. साथी खिलाड़ी भी अक्सर उनकी टांग खिंचाई करते रहते हैं. कई बार को-कंटेस्टेंट्स उनके मजे लेने के लिए सपना देखने का सहारा लेते हैं और फिर रुबीना को जानवरों को पप्पी देने का टास्क मिल जाता है. एक बार फिर उनके साथ ऐसा ही हुआ है. निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) की डिमांड पर रुबीना दिलैक से एक टकले चूहे को किस करने के लिए कहा जाता है, जिसे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) साकाल नाम देते हैं.

लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है, निशांत कहते हैं कि उन्हें सपना आया कि, रुबीना की याद में  अभिनव शुक्ला बौखला गए हैं और टकले हो गए हैं. इसके बाद रोहित चूहे को बुलाते हैं और निशांत से पूछते हैं कि, वह क्या चाहते हैं. इसके बाद निशांत कहते हैं, “चुम्मा तो होना ही चाहिए.” फिर रुबीना दिलैक उस चूहे को किस करती हैं. रुबीना के किस करने वाले टास्क पर सभी कंटेस्टेंट्स ठहाके मार-मारकर हंसने लगते हैं. हालांकि, एक्ट्रेस इस टास्क को भी ना-ना कहकर आखिरकार पूरा कर लेती हैं.

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना दिलैक फाइनल में अपनी जगह बनाने में असफल साबित हुई हैं. हालांकि, उनके स्टंट्स के कायल शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी हैं.

यह भी पढ़ें

Shraddha- Dheeraj Video: कुंडली भाग्य की प्रीता अरोड़ा और करण लूथरा ने दिया मजेदार सरप्राइज, किया ऐसा डांस झूम उठे फैंस

Yeh Rishta Kya Kehlata: अक्षरा के जन्मदिन पर अभिमन्यु ने रखा धमाकेदार सरप्राइज, शो में होने वाली है किसी खास की एंट्री