टीवी अभिनेत्री रुबीना डिलाइक और अभिनव शुक्ला ने बीते 21 जून को शिमला में शादी रचा ली. अपने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में इस कपल ने एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया. एक छोटे से रिसेप्शन के बाद, यह जोड़ी अभिनव के होमटाउन लुधियाना चले आए जहां दोनों एक छोटे से रिसेप्शन पार्टी के मेजबान बने थे.
बता दें हमने आपको दोनों की रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरों से रू-बू-रू कराया था. मगर इस बार मौका मुंबई में हुए रिसेप्शन का था. इस रिसेप्शन की तारीख 28 जून यानि कल मुकर्रर की गई थी. यह रिसेप्शन रुबीना और अभिनव के करीबी दोस्तों के लिए ऑर्गनाइज किया गया था.
देखें रुबीना की चंद और तस्वीरें