Sumbul Touqeer and Fahmaan Khan Friendship: फहमान खान और सुम्बुल तौकीर का रिश्ता लाइमलाइट में आ ही रहा था कि अब दोनों के बीच तकरार की खबरें सामने आने लगी हैं. टीवी सीरियल इमली के दौरान दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. स्टार परिवार के शो में भी दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इसके अलावा जब सुम्बुल तौकीर बिग बॉस 16 में थीं तब फहमान उनका साथ देने पहुंचे थे. फहमान ने बिग बॉस हाउस में आकर सुम्बुल को समझाया था जिसके बाद सुम्बुल के गेम में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे. हालांकि अब दोनों के बीच का रिश्ता बद से बदतर होता जा रहा है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच की दरारें साफ दिखती हैं.
कहासुनी होने के बाद रोने लगीं सुम्बुलसुम्बुल और फहमान इन दिनों 'एंटरटेनमेंट की रात' में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने एक एपिसोड साथ में किया जिसके बाद दूसरे एपिसोड की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद सुम्बुल परेशान हो गईं और रोने लगीं. जिसके बाद पुनीत जे और टीम के बाकी लोगों ने उन्हें सांत्वना दी. इंडिया फोरम के अनुसार, दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई है. जिसके बाद अब दोनों एक-दूसरे से सिर्फ काम के सिलसिले में बातचीत कर रहे हैं. खबरों के मानें तो दोनों के बीच रिश्ता पहले जैसा नहीं है.
म्यूजिक एल्बम में आने वाले थे नजरफहमान खान और सुम्बुल तौकीर साथ में एक म्यूजिक एल्बम में भी नजर आने वाले थे. इस वीडियो में कंपोजर और सिंगर पाशा थे. वो सालों से फहमान खान के दोस्त हैं. खबरों की मानें तो सुम्बुल के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुम्बुल इस एल्बम का हिस्सा नहीं होंगी. हालांकि पिता की ये बात न तो सुम्बुल को पसंद आई ना ही उनके फैंस को.
यह भी पढ़ें: Armaan Malik Wife Payal Health Update: बेटे के बर्थडे पायल मलिक की हॉस्पिटल से घर वापसी, ऐसे किया सेलिब्रेट