Ronit Roy on Shefali Jariwala: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला के चले जाने से सभी सदमे में हैं. शेफाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है. ऐसी भी खबरें आईं कि शेफाली एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. अब एक्टर रोनित रॉय ने शेफाली की मौत को लेकर रिएक्ट किया है.
रोनित ने शेफाली जरीवाला की मौत पर किया रिएक्ट
शेफाली जरीवाला को लेकर रोनित रॉय ने रिएक्ट किया. रोनित ने NDTV से बातचीत में कहा, 'ये बहुत दुखद है. पराग के साथ मैंने काम किया था. बहुत ही प्यारा लड़का है. शेफाली और पराग के साथ हमारी मुलाकात होती रहती थी. कभी सेम जगह पर हुए या कभी खाना खाने पर मिल लेते थे. बहुत ही ज्यादा स्वीट कपल है. ये बहुत ही दुखद है. इतनी कम आयु में उनका इस तरह से जाना.'
फिट एक्टर होने के बावजूद अटैक आने और शेफाली के एंटी एजिंग ट्रीटमेंट को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं उचित नहीं समझता इसके बारे में कुछ भी कहना. क्योंकि न मेरे पास कोई जानकारी है और न ही आपके पास कोई जानकारी है. हम मेडिकल प्रोफेशनल नहीं हैं. हम बिना देखे-समझे इस बात पर टिप्पणी कर सकें कि क्या हुआ होगा. ये मेडिकल प्रोफेशनल पर छोड़ देना चाहिए. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जो भी घटनाएं घटी हैं, मुझे ताज्जुब होता है ये देखकर कि हमारे यहां दो 'यूनिवर्सिटी' हैं एक व्हाट्सएप और एक इंस्टाग्राम पर एक ही घटना के 10-12 कॉन्सपिरेसी थ्योरी हैं. लेकिन सच ये है कि सच किसी को पता नहीं है. लोग बेकार की बातों से थ्योरी बना रहे हैं. पता नहीं लोग ऐसा क्यों करते हैं. किसी की डेथ हुई है तो उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी है या फिर पैसे मिल रहे? जल्दबाजी में हिना खान ने क्यों की थी शादी? खुला राज