KKK13: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल शो की शूटिंग अफ्रिका के केपटाउन में हो रही है. इसी के साथ सीजन 13 की ट्रॉफी के लिए कई टीवी सेलेब्स के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है और वे तमाम खतरों का भी सामना कर रहे हैं.  वहीं अब इस मोस्ट अवेटेड शो की ऑन एयर डेट सामने आ गई है.


खतरों के खिलाड़ी’ कब से होगा ऑनएयर
रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ ऑडियंस का फेवरेट है. इसी वजह से ये शो कलर्स की टीआरपी की लिस्ट में भी नंबर 1 ही रहता है. वहीं अब इस शो की ऑनएयर डेट सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मामने तो ‘खतरों के खिलाड़ी’ 17 जून से टीवी पर ऑनएयर होगा. पहले खबरें थी की ये शो जुलाई में आएगा. लेकिन नई रिपोर्ट् में इसके जून से टेलिकास्ट होने की खबरें हैं. हालांकि इस लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.


इस शो को कर सकता है रिप्लेस
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘खतरों के खिलाड़ी’ कलर्स पर शनिवार और रविवार रात नौ बजे से टेलीकास्ट होगा. इसके साथ ही ये भी खबरें है कि ये शो ‘बेकाबू’ को रिप्लेस कर सकता है.  ‘बेकाबू’ में शालीन भनोट अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. वहीं ये भी खबरें है कि एकता कपूर के इस शो की टीआरपी अगर अच्छी रहती है तो फिर ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए नया स्लॉट रखा जाएगा. हालांकि इन सबको लेकर कुछ भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.


खतरों के खिलाड़ी’ के ये हैं कंटेस्टेंट 
रोहित शेट्टी के शो में  टीवी के कई सेलेब्स खतरों के खेल रहे हैं. इनमें अंजुम फकीह, बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, रोहित रॉय, अंजलि आनंद, ऐश्वर्या शर्मा, शीजान खान,अरजित तनेजा, नायरा बनर्जी और डेजी शाह शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: IPL 2023: कार्तिक आर्यन से लेकर अभिषेक बच्चन तक CSK की जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर जमकर दी बधाई