Shoot for Khatron Ke Khiladi 12 Begins: खतरनाक स्टंट्स पर आधारित रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 12वें सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शूटिंग के शुरू होने का ऐलान खुद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है. शो के होस्ट रोहित शेट्टी और सभी कंटेस्टेंट्स भी केपटाउन पहुंच चुके हैं. हर बार की तरह इस साल भी शो में कई जाने माने टीवी एक्टर्स खतरों से खेलते नजर आएंगे. 'खतरों के खिलाड़ी' के 12वें सीजन (Khatron Ke Khiladi Season 12) हर बार की तरह कलर्स पर ही टेलीकास्ट किया जाएगा.
रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रोहित शेट्टी हवा के बीच में हेलीकॉप्टर से लटकते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'एक बार फिर पागल, जंगली, कच्चे और वास्तविक होने का समय! खतरों के खिलाड़ी !! शूट शुरू.'
शो में कौन-कौन आएंगे नजररुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), शिवांगी जोशी, सृति झा, मोहित मलिक, तुषार कालिया, चेतना पांडे और राजीव अदतिया जैसे लोकप्रिय टीवी कलाकार खतरों के खिलाड़ी 12 में कंटेस्टेंट्स के रूप में दिखाई देंगे. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स में फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, जन्नत जुबैर, मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और एरिका पैकार्ड भी खतरों से जूझते नजर आएंगे.इनके अलावा प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), निशांत भट भी शो का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें
Kangana Ranaut ने धाकड़ के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, खुद को बताया भारत की 'बॉक्स ऑफिस क्वीन'