Rohit Roy Weight Loss: एक्टर रोहित रॉय अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी काम किया है. रोहित ने हाल ही में अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया है. उन्होंने साल 2007 में अपनी एक फिल्म शूटआउट एट लोकंडवाला के लिए किए ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खुलासा किया है. इस फिल्म के लिए रोहित ने 25 दिनों में 16 किलो वजन कम किया था. उन्होंने अपनी फिजीक पर बहुत ज्यादा काम किया था.

सायरस ब्रोचा के यूट्यूब चैनल पर रोहित ने खास बात करते हुए कहा- 'एक्सट्रीम वॉटर डाइट की वजह से ही वो 25 दिनों में 16 किलो वजन कम कर पाए थे.  अपने अनुभव को शेयर करते हुए रोहित ने इसे डेंजरस और स्टूपिड बताया था और कहा था कि वो इसे दोबारा अप्रोच नहीं करेंगे.'

ऐसे किया था वजन कमरोहित ने कहा- 'मुझे उस रोल के लिए पतला दिखना था तो मैं वॉटर डाइट पर चला गया था. ये बहुत इंटेंस थी और मैंने 25-26 दिनों में 16 किलो वजन कम कर लिया था. इस ट्रांसफॉर्मेशन ने उन्हें वो लुक अचीव करने में मदद की थी जो उनके रोल के लिए था. साथ ही उन्होंने इसे बहुत ही खतरनाक बताया.'

रोहित ने कहा- 'ये शरीर के अंगों के लिए बहुत खतरनाक है. इस वजह से मैं इसे स्टूपिड कहता हूं. मैंने हॉलीवुड एक्टर के ऐसे ही वजन कम करने की कहानी सुनी है जिसने सेम डाइट फॉलो की थी और इसका रिजल्ट ये था कि उनकी मौत हो गई थी.'

डाइट से बाहर आना मुश्किलरोहित ने आगे कहा- 'इस तरह की फिजीक मेंटेन करना चैलेंजिंग है. इस डाइट से बाहर आना भी स्ट्रगल है. ये आपके दिमाग में चलता रहता है क्योंकि आप इसे फॉलो करने के लिए एक तरीके से देखते हैं और उसे हमेशा वैसे ही देखते रहते हैं. मगर कोई भी हमेशा इसे मेंटेन करके नहीं रख सकता है.' 

बता दें रोहित के साथ शूटआउट एट लोकंडवाला में विवेक ओबेरॉय, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, तुषार कपूर समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: 65 की उम्र में भी इतने एनर्जेटिक और एक्टिव कैसे हैं नागार्जुन? साउथ स्टार ने बताया अपना फिटनेस मंत्र