नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रोहन मेहरा को हाल ही में टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में देखा गया था. बिग बॉस के फिनाले से महज 3 दिन पहले ही वो शो से बाहर हो गए. अब रोहन मेहरा को स्टार प्लस के मशहूर डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' के सीजन 8 में उनकी गर्लफ्रेंड कांची सिंह के साथ एक जोड़ी के तौर पर शो ऑफर किया गया था.


मगर ऐसी खबर है कि रोहन ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है. इसे लेकर रोहन का कहना था कि वो कुछ दिनों पहले एक टीवी रियलिटी शो से गुजरे हैं और वो इतनी जल्दी किसी और रियलिटी शो में भाग नहीं लेना चाहते हैं.


एक अखबार को दिए इंटरव्यू में रोहन मेहरा ने बाताया कि उन्हें 'नच बलिए' से ऑफर मिलने की खुशी है. कांची सिंह के साथ इस शो का हिस्सा बनने में खुशी होती क्योंकि वो उनके (कांची) के साथ ज्यादा वक्त बिता पाते. मगर वो लागातार एक के बाद एक रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते इस लिहाज से नच बलिए 8 में हिस्सा लेने से परहेज किया.


खबरों की मानें तो अब तक मिहिका वर्मा-आनंद, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया और मोनालिसा-विक्रांत सिंह राजपूत का नाम 'नच बलिए-8' में जोड़ियों के तौर पर फाइनल हो चुका है.