सीरियल 'इश्कबाज' के सेट पर हुई चोरी, रोकनी पड़ी शूटिंग
एबीपी न्यूज़ | 12 Jun 2018 08:16 AM (IST)
मुंबई: स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज' की शूटिंग के लिए एक शानदार सेट बनाया गया है. इस सेट को अच्छी तरह से सजाया भी गया है. सेट में कई कीमती चीजें हैं जिनकी वजह से शो के ट्रैक में दर्शक स्क्रीन से चिपके रहते हैं. मगर हाल ही में सीरियल इश्कबाज के सेट पर ऐसी घटनाएं हुईं जिससे शूटिंग बंद करनी पड़ी. जी हां, ऑन-स्क्रीन सीक्वेंस के कारण इस सीरियल में काफी गहमा-गहमी देखने को मिली थी. अब ऑफ-स्क्रीन भी सीरियल के सेट पर सब ठीक नहीं हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि शो के सेट पर हाल ही में एक महंगा कैमरा और चंद इक्विपमेंट्स चोरी हो गए हैं. कैमरा चोरी होने की खबर तब पता चली जब शो पर गो प्रो कैमरा शिफ्ट किया जा रहा था उस वक्त ये चीजें वहां नहीं थीं. बता दें इस घटना के बाद शो का मेन गेट बंद कर दिया गया और सेट छोड़ने से पहले मीडिया की जांच भी की गई थी. बीते दिनों ऐसी खबरे थीं कि तीन महीने बाद शो इश्कबाज स्टार प्लस पर ऑफ एयर हो जाएगा. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस सीरियल के ऑफ एयर होने की खबर आई है. इसके पहले सीरियस 'दिल बोले ओबेरॉय' के ऑफ एयर हो जाने के बाद 'इश्कबाज' के ऊपर भी खतरे की तलवार लटक रही थी. हालांकि, शो के प्रोड्यूसर गुल खान ने बीते दिनों की रिपोर्ट्स को कई बार खारिज किया है. उन्होंने टेलीचक्कर से बात चीत के दौरान कहा, "यह पांचवीं बार है कि मैं इस तरह के अफवाह को सुन रहा हूं. ऐसी अफवाहें हर छह महीने में आती रहती हैं." मगर एबीपी न्यूज़ की हॉट न्यूज़ के मुताबिक, इश्कबाज तीन महीने बाद बंद हो जाएगा. यानी अनिका और शिवाय की लव स्टोरी को दर्शक अब टीवी स्क्रीन पर मिस करने वाले हैं.