‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के घर में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) के बीच खास कनेक्शन देखने को मिला है. दोनों के बीच घर के बाहर भी गहरा कनेक्शन देखने को मिल रहा है. राकेश शमिता की बढ़ती नजदीकियों के बीच एक्टर की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने बड़ा बयान दिया था. इसपर अब राकेश ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है. 


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने कहा, "मुझे खुशी है अगर राकेश खुश हैं. यह उनका निजी मामला है." रिद्धि ने राकेश के बारे में आगे कहा कि वह उसी तरह के व्यक्ति हैं जैसे आप उन्हें शो में देख रहे हैं. उनको अगर उस वक्त कोई काम सही नहीं लग रहा है तो वो उस समय वो काम नहीं करेंगे. उन्हें चिल्लाना पसंद नहीं है. इसके बजाय वह लोगों से बात करते हैं." रिद्धिमा ने शमिता शेट्टी और राकेश के बीच के कनेक्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह राकेश और शमिता के लिए खुश हैं. 



राकेश ने कही ये बड़ी बात 


एक इंटरव्यू की दौरान राकेश बापट ने रिद्धिमा के लिए कहा, "अगर मैं किसी के साथ रहूंगा तो वह खुश होगी और इसी तरह अगर उसे कोई मिल जाए तो मुझे भी खुशी होगी. अब तक हमने जो भी फैसले लिए हैं, वे हमारे अपने थे. हमने इसे मैच्योर तरीके से डील किया और इससे बाहर भी निकले." उन्होंने कहा कि उनके और रिद्धि के बीच सब ठीक है और आज भी वह एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं. 


राकेश-शमिता में बढ़ रही है नजदिकियां


बता दें कि शमिता और राकेश की बॉन्डिंग इन दिनों काफी अच्छी हो रही हैं. हाल ही में वो एक बहस के बाद एक-दूसरे को किस करते और गले लगाते हुए दिखाई दिए थे. वहीं, कुछ समय पहले हुई निशांत भट्ट के साथ बहस के दौरान भी राकेश शमिता को संभालते और उन्हें शांत करते हुए दिखें.


ये भी पढ़ें :-


'मर्द की बॉडी' कहने वाले ट्रोल्स को Taapsee Pannu ने दिया करारा जवाब, कहा- आप सभी का दिल से शुक्रिया


Siddharth Shukla की मौत से बेहद दुःखी हैं एक्ट्रेस Arti Singh, बोलीं- 2 साल से ना मिल पाने का पछतावा है