हाल ही में टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो के जरिए ट्रोलर्स को मेकर्स के साथ-साथ शो के एक्टर्स की भी टांग खींचते हुए दिखाया गया था. इस वीडियो में, शो की मुख्य अभिनेत्री शिवांगी जोशी को चेहरे पर शील्ड लगाकर बाजार जाते देखा गया. इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने कहा था कि यहां तक ​​कि कोरोना संक्रमण भी इस शो को रोक नहीं सकता है. हालांकि, इन सबके बीच, अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने इंटरनेट पर एक नया वीडियो साझा किया है.


 


इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि शिवांगी को इन ट्रोलर्स की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह इस वीडियो में अमेरिकी गायिका सेलेना गोमेज़ के प्रसिद्ध एल्बम 'पास्ट लाइफ़' के गाने पर मस्ती करती नज़र आ रही हैं. अब तक शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री शिवांगी के इस वीडियो को 1 लाख 93 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के कारण, शिवांगी मुंबई से देहरादून में अपने घर चली गई थीं. वह लगभग तीन महीने तक अपने परिवार के साथ थीं और इस दौरान अभिनेत्री ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ काफी समय बिताया. हालांकि, कुछ महीने पहले, उन्होंने धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मीम्स के बारे में बात की थी. शिवांगी का कहना था कि वह इस तरह के मीम्स को देखकर वह अपनी हंसी को नहीं रोक पाती हैं.