Reena Kapoor: ''वो रहने वाली महलों की''  सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस रीना (Reena Kapoor) इन दिनों अपने आने वाले शो "आशाओं का सवेरा धीरे धीरे से'' में एक विधवा का किरदार निभाएंगी. उन्होंने मध्य प्रदेश के उज्जैन में शूटिंग से जुड़ी अपने अनुभव को पूरी कास्ट के साथ शेयर किया है. रीना (Reena) ने बताया, "उज्जैन में आउटडोर शॉट्स शूट करना एक शानदार एक्सपीरियंस है. मैं शूटिंग साथ बिताए हर पल का खुलकर आनंद ले रही हूं.


रीना ने आगे कहा, "इस शहर का माहौल काफी अलग है और काफी कम्फर्टेबल फिल कर रही हूं और यहां के स्थानीय लोग अविश्वसनीय रूप से फ्रेंडली  हैं. इसके साथ ही केयर करने वाले भी हैं."


ये है रीना का फ्यूचर प्लान 
आपको बता दें कि रीना ने 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की', 'विष्णु पुराण', 'जय गंगा मैया' (Jai Ganga Maiya) और कई चर्चित टीवी सीरीयल्स में काम किया है.  रीना (Reena) अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए बताती हैं, "हमने कई फेमस जगहों को देखने और कुछ फेमस जगहों के बारें में रिसर्च करने की योजना बनाई है, इसलिए मैं कई शहरों की दौरा करने के लिए उत्साहित हूं और आपको बता दूं कि  पूरी कास्ट फिल्म की शूटिंग करके बहुत खुश है."


12 दिसंबर से स्टार भारत शूरू होने वाला है नया शो 
'आशाओं का सवेरा धीरे धीरे से' ( Aashao ka Savera Dheree Dheree Se) 12 दिसंबर से स्टार भारत (Star Bharat) पर शुरू होने वाला है. इस शो में रीना कपूर (Reena Kapoor) का नाम भावना है और राहिल आजम (Rahil Azam) जो शो में राघव (Raghav) नाम से किरदार निभा रहे हैं. वहीं शो में  राघव भावना के इर्द-गिर्द घूमता है और ये दोनों एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं और कथानक आगे बढ़ता है कि कैसे वे एक-दूसरे से मिलेंगे और प्यार में पड़ेंगे.


ये भी पढ़ें:


Shahrukh Khan- Kajol ने सऊदी अरब में रिक्रिएट किया 'DDLJ' का रोमांटिक सीन, वीडियो वायरल