Reem Sameer Shaikh Post For Tunisha Sharma: चंडीगढ़ की 20 साल की टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने शनिवार दोपहर मुंबई के वाशी में अपने बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीज़ान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा की मौत से उनके परिवार, दोस्त और फैंस को काफी सदमा पहुंचा है. किसी के लिए भी इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि हंसती-खिलखिलाती रहने वाली तुनिषा अब इस दुनिया में नहीं हैं. एक्ट्रेस की खास दोस्त रीम शेख भी उनकी मौत से काफी दुखी हैं.
रीम शेख ने तुनिषा की याद में किया इमोशनल पोस्टएक्ट्रेस रीम शेख अपनी दोस्त तुनिषा की मौत से काफी दुखी हैं. रीम सोशल मीडिया पर तुनिषा को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. रीम ने लिखा, मुझे पता है कि दुनिया ने आपके साथ सही नहीं किया... आई एम सॉरी, मुझे उम्मीद है कि अब आपकी आत्मा को शांति मिलेगी.(रेड हार्ट इमोजी)”
तुनिषा 4 जनवरी को 21 साल की हो जातींबता दें कि तुनिषा का 4 जनवरी को जन्मदिन है और वह 21 साल की हो जाती लेकिन इससे पहले ही एक्ट्रेस ने खुद अपने हाथों अपनी सांसों की डोर तोड़ दी. तुनिषा 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' में लीड एक्ट्रेस थी और उनके को-एक्टर शीजान खान थे.
तुनिषा कई फिल्मों में आ चुकी थीं नजरदिवंगत एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने 2016 की फिल्म में कैटरीना कैफ के बचपन का रोल निभाया उन्होंने करण जौहर और फरहान अख्तर की साइंस फिक्शन रोमांटिक ड्रामा 'बार बार देखो' में भी कैटरीना कैफ के बचपन का रोल प्ले किया था. उन्होंने विद्या बालन की 'कहानी 2' और सलमान खान की 'दबंग 3' में भी काम किया था. तुनिषा मुंबई में अपनी मां के साथ रहती थीं.
ये भी पढ़ें: -'आपके घर में सांता आया था?', फैन के सवाल पर Shah Rukh Khan ने दिया मजेदार जवाब