Ravie Dubey Look In Farradday: टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravie Dubey) छोटे पर्दे के सबसे चहीते एक्टर्स में से एक हैं. रवि ने अपने करियर की शुरुआत दिलीप कुमार और सायरा बानो के टीवी शो ‘स्त्री... तेरी कहानी’ से की थी. इसके बाद वह ‘डोली सजा के’ में दिखे. उन्हें असली पहचान ‘जमाई राजा’ से मिली. ‘सास बिना ससुराल’, ‘नच बलिये’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में दिखे और फिर ओटीटी में भी काम किया. इन दिनों एक्टर की फिल्म ‘फैराडे’ (Farradday) चर्चा में है.


रवि दुबे का अनोखा लुक


हाल ही में, रवि दुबे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोलाज के एक तरफ रवि की असली तस्वीर है और दूसरी ओर उनका ‘फैराडे’ का लुक है. दोनों तस्वीरों की तुलना करें तो लुक में जमीन-आसमान का फर्क है. आप उनका ‘फैराडे’ का लुक देख यकीन नहीं कर पाएंगे कि वह एक 39 साल के अभिनेता ने निभाया है. उनका ये लुक देख मानना पड़ेगा कि वाकई रवि हर किरदार उम्दा तरीके से निभाना जानते हैं.






फैंस कर रहे खूब तारीफ


रवि दुबे ने जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कहा, “क्या बात है सर.” एक ने कहा, “डेडीकेशन का दूसरा नाम रवि दुबे.” कई लोग हार्ट और फायर की इमोजी से रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे ‘बवाल’ बता रहे हैं. इस लुक के साथ लोगों को फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
















रवि-सरगुन ने प्रोड्यूस की फिल्म


बता दें कि, रवि दुबे की फिल्म ‘फैराडे’ इसी साल दिसंबर 2023 में रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म को खुद रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता (Sargun Mehta) प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसे अंकुर पाजनी (Ankur Pajni) डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि रवि दुबे और सरगुन मेहता ने बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्मों और हिट टीवी शोज को प्रोड्यूस किया है, जिसमें ‘उड़ारियां’ और ‘जुनूनियत’ का नाम शामिल है.


यह भी पढ़ें- TMKOC: ‘तारक मेहता’ के फैंस को जल्द मिलेगा एक बड़ा सरप्राइज, खुद Asit Modi देंगे ये गुड न्यूज, Guess कीजिए!