Rashami Desai Childhood Unknown Facts: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं, दूर से देखने पर सेलिब्रिटीज की जिंदगी बेहद हसीन लगती है लेकिन असलियत इससे काफी अलग होती है. रश्मि देसाई (Rashami Desai Life) की जिंदगी भी काफी उतार-चढाव से गुजरी तब जाकर उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता हासिल हुई.

आज भले ही रश्मि देसाई (Rashami AI Life) टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम है लेकिन यहां तक पहुंचना रश्मि (Rashami) के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था और इस बात का खुलासा खुद रश्मि ने ही किया है. रश्मि (Rashami Childhood) ने बताया कि एक वक्त था जब बचपन में उनके रिश्तेदार उन्हें 'पनौती' कहते थे.

आपको बता दें एक बार बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के एक शो में रश्मि देसाई (Rashami Desai) पहुंची थी. जहां रश्मि (Rashami) ने बताया कि कैसे उनकी मां ने अकेले उनकी परवरिश की. एक लड़की होने की वजह से उन्होंने अपने बचपन में बहुत कुछ सुना. 

ये भी पढ़ें:- Sidhu Moose Wala Death Update : लंबे समय से गैंगस्टर की रडार पर थे सिद्धू मूसेवाला? सामने आई ये वजह

रश्मि देसाई को बचपन में कहते थे पनौती

रश्मि (Rashami) ने कहा, 'मैं जब 12-13 साल की थी तब मुझे 'पनौती' कहकर बुलाया जाता था. जब भी एक लड़की पैदा होती है तो सोसाइटी को इतनी खुशी नहीं होती, जितनी लड़के के पैदा होने पर होती है. एक मिडिल क्लॉस फैमिली के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती होती है. ऐसा कहते हैं कि लड़की शादी के बाद छोड़कर चली जाती है मगर उसकी पढ़ाई का क्या? मैंने खुद अपने साथ इन चीजों को होता देखा है. मेरी मां बहुत अच्छे परिवार से नहीं है. मेरी मां को भी इसके लिए कोसा जाता था.'

लड़की पैदा होने पर रश्मि की मां को पड़ते थे ताने

इतना ही नहीं रश्मि (Rashami) ने आगे कहा, 'मेरी मां से अक्सर लोग बोलते थे कि एक लड़का है. तुम्हें दूसरे बच्चे की क्या जरूरत थी. तुमने लड़की पैदा कर ली.' आपको बता दें कि एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai Mother) अपनी मां को बहुत प्यार करती हैं. ऐसे में वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, और उन पर प्यार बरसाती रहती हैं.

ये भी पढ़ें:- Shweta Tiwari ने महज 12 साल की उम्र से शुरू कर दिया था काम, प्रोफेशनल लाइफ में रहीं हिट, पर्सनल लाइफ में हुई फ्लॉप