Bigg Boss 13: टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' का मोस्ट अवेटिड फिनाले शुरु हो चुका है. फिनाले में सभी 6 फाइनलिस्ट के घरवाले पहुंचे. ऐसे में कंटेस्टेंट उन्हें देखने के बाद काफी इमोशनल दिखाई दिए. इसी दौरान रश्मि देसाई ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. रश्मि ने बताया कि वो और उनकी मम्मी करीब एक साल किसी बात को लेकर एक दूसरे से नाराज हैं जिसके कारण उन्होंने इतने लंबे वक्त से एक दूसरे से बाद नहीं की हैं.
हालांति रश्मि ने वो बात तो शो में नहीं बताई लेकिन वो अपनी मम्मी का वीडियो मैसेज देख और उन्हे शो में देखकर काफी इमोशनल हो गई और फूट फूटकर रोती दिखाई दीं. नारागजी को दरकिनार कर एक मां अपनी स्टार बेटी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचीं.
कलर्स टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले में छह कंटेस्टेंट्स - सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, शहनाज गिल, आरती सिंह और आसिम रियाज अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. यह शो देश का सबसे चर्चित रिएलिटी शो है, चार महीने से चल रहा यह शो टीआरपी लिस्ट में लगातार अपनी पोजीशन कायम रखा है.
140 दिनों तक दर्शकों का मनोरंजन करता आया यह शो खत्म होने के साथ कई आम चेहरों को मशहूर बनाने में कामयाब रहा है. खास तौर पर शहनाज गिल और आसिम रियाज उन कंटेस्टेंट्स में हैं जिनकी शोहरत की बुलंदियां शो की वजह से काफी बढ़ गई है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड