Ankita Lokhande: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिसमें उनके पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे नजर आ रही हैं. इस फिल्म बायोग्राफिकल फिल्म को एक्टर ने खुद ही प्रोड्यूस किया है. फिल्म में वो स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर वीर सावरकर का किरदार निभा रहे हैं. खबरों की मानें तो अंकिता ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं बल्कि इसमें काम करने के लिए प्रोड्यूसर के सामने एक शर्त रखी थी. नीचे पढें पूरी खबर.....


'सावरकर' में अंकिता लोखंडे ने क्यों नहीं ली फीस?


टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपना करियर शुरू करने वाली अंकिता लोखंडे आज अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में झंडे गाड़ रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने रणदीप हुड्डा की पत्नी यमुनाबाई का किरदार निभाया है. इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने किया है. उन्होंने बताया कि अंकिता ने इस फिल्म  के लिए एक भी रुपए की फीस नहीं ली.



संदीप सिंह ने ये भी बताया कि, जब उन्होंने अंकिता को रोल ऑफर किया तो एक्ट्रेस ने ये शर्त रखी कि वो इस फिल्म के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करेंगी. बता दें कि अंकिता ने फिल्म की कहानी और रोल सुने बिना ही इसके लिए हां कर दी थी.  






रणदीप हुड्डा ने घटाया था 26 किलो वजन


बात करें 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की तो रणदीप हुड्डा की ये फिल्म करीब 20 से 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. इसमें अपने रोल को दमदार बनाने के लिए एक्टर ने 26 किलो वजन घटाया था. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल भी हुई थी. जिसमें हर कोई उनके काम की तारीफ करता नजर आया था. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता होने वाला है. वहीं 6 दिनों में फिल्म ने 10.06 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है. जो बजट से काफी कम है.


बताते चलें कि इस फिल्म से पहले अंकिता लोखंडे टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनी थी. शो में वो टॉप 4 तक पहुंचकर आउट हुई थी. इस सीजन में उनके साथ पति विक्की जैन ने भी एंट्री ली थी. जिनका गेम दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. 


यह भी पढ़ें: पहले पति से तलाक, फिर ऑनस्क्रीन देवर से हुआ प्यार, फिर टीवी की इस एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे पर रचा ली शादी