रामायण सीरियल के बारे में कहा जाता है कि जब टीवी पर रामायण आती थी तो सड़कें और गलियों में सन्नाटा पसर जाता था. इस सीरियल को देखने से पहले लोग टीवी की पूजा किया करते थे. लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी. इस सीरियल के एक्टरों के बारे मे लोग जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि रामायण सीरियल में रावण की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी के बारे में.
रामानंद सागर ने जब रामायण बनाने की तैयारी शुरू की तो रावण के चयन को लेकर वे बहुत परेशान थे. कई लोगों से बात की, लेकिन जमी नहीं. एक दिन अरविंद मिश्रा ने उनसे मुलाकात की. लेकिन वे रावण के रोल के लिए उनसे मिलने नहीं गए थे. अरविंद त्रिवेदी तो रामायण में केवट के रोल के लिए रामानंद सागर के पास गए थे. मुलाकात के बाद ही रामानंद सागर ने उन्हें एक स्क्रिप्ट दी, अरविंद त्रिवेदी ने इस स्क्रिप्ट को देखा और बिना कुछ बोले ही ऑफिस से बाहर आ गए.
इसके बाद रामानंद सागर खुशी से उछल पड़े और बोले उन्हें लंकेश मिल गया. यही वो शख्स है जिसकी उन्हें तलाश थी. यही उनका लंकेश है यही रामायण में रावण की भूमिका निभाएंगे. रावण का किरदार मिलने के बाद अरविंद त्रिवेदी ने इस किरदार में ऐसी जान डाली की लोग उन्हें रावण ही समझने लगे. लोगों ने उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया और वे घर घर लोकप्रिय हो गए.
अरविंद त्रिवेदी इससे पहले गुजरती सिनेमा में काम कर चुके थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में हिंदी और गुजरती में लगभग 300 फिल्मों में काम किया. अरविंद त्रिवेदी एक प्रसिद्ध समाज सेवी भी हैं वे 1991 में सांसद भी बने. वे बीजेपी के सांसद थे. गुजरात के साबरकांथा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था. इस समय अरविंद त्रिवेदी 81 वर्ष के हैं और घर पर ही पूजा पाठ में अपना समय व्यतीत करते हैं.
चाणक्य नीति: मुसीबत बड़ी हो तो इन बातों को कभी नहीं भूलें, मिलकर करना चाहिए मुकाबला