राम कपूर और रोनित रॉय भारतीय टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं. चाहे वह टीवी सीरियल हो या फ़िल्में, उन्होंने छोटे और बड़े, दोनों ही पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने किरदारों के लिए खूब तारीफें भी पाई हैं और घर-घर पहचान भी बनाई है. इसी के साथ ये दोनों स्टार्स काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. चलिए आज यहां जानते हं राम कपूर और रोनित रॉय में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है.

राम कपूर की कितनी है नेटवर्थराम कपूर ने टीवी पर अच्छे लगते हैं, कसम से जैसे सीरियल्स में काम कर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. वे तमाम फिल्मों जैसे मानसून वेडिंग, गोलमाल रिटर्न्स और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक में भी नजर आए. हाल ही में एक्टर ने अपनी सीरीज मिस्त्री से ओटीटी पर धमाल मचाया था. इसी के साथ राम कपूर ने अकूत संपत्ति भी जोड़ ली है. एक बार अभिनेता ने खुलासा किया था कि उनके लंबे करियर और कमाई की वजह से उनकी कम से कम तीन से चार पीढ़ियों आराम से फाइनेंशियली स्टेबल रहेंगी.

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्य के दौरान राम कपूर ने कहा था कि टेलीविजन अभिनेता फिल्म स्टार्स जितना नहीं कमा सकते हैं, लेकिन अगर आप एक ऐसा शो करते हैं जो 7-8 साल तक चलता है, और आप टेलीविजन के टॉप पर हैं, तो आपका मंथली चेक आपकी 8 साल की सैलरी के बराबर होता है.

  • बता दें कि 135 करोड़ रुपये की अनुमानित नेटवर्ख के साथ, राम कपूर सबसे अमीर टीवी एक्टर्स में से एक हैं.
  • उन्होंने हाल ही में अलीबाग में 20 करोड़ रुपये का 4 बेडरूम वाला विला भी खरीदा था.
  • अभिनेता साउथ मुंबई में एक लैविश बंगले में रहते हैं और गोवा और खंडाला में भी उनकी प्रॉपर्टीज हैं.
  • राम कपूर के इम्प्रेसिव कार केल्कशन में फेरारी, पोर्श और लेम्बोर्गिनी सहित कई एक्सपेंसिव कारें शामिल हैं.

 

 

रोनित रॉय की कितनी है नेटवर्थकसौटी ज़िंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में काम कर रोनित रॉय घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गए हैं. कई दशकों के करियर में, उन्होंने छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है. अपनी दमदार भूमिकाओं के अलावा, उनकी लग्जरी लाइफ ने भी लोगों का ध्यान खींचा है.

  • बता दे कि 2025 तक, रोनित रॉय की अनुमानित नेटवर्थख लगभग 12 मिलियन डॉलर है, जो लगभग 99 करोड़ रुपये के बराबर है.
  • उनकी मंथली इनकम लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है, जो लगभग 3.5 करोड़ रुपये की एनुअल इनकम के बराबर है.
  • मुंबई में उनके पास एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है.
  • गोवा में भी उनका एक विला हैं.
  • उन्होंने मुंबई के वर्सोवा में 4,259 वर्ग फुट का एक बड़ा सी-व्यू अपार्टमेंट खरीदा था  जिसमें कई पार्किंग स्पेस भी हैं. इसकी कीमत लगभग ₹18-19 करोड़ बताई जाती है.
  • रोनित ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन के फाउंडर हैं, जो एक सिक्योरिटी एजेंसी है जो आमिर खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसी टॉप बॉलीवुड सेलेब्स को सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइड करती है.

 

ये भी पढ़ें:-कभी महज 300 रुपये कमाते थे फराह खान के कुक, आज दिलीप की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश