टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कसम' से जैसे लोकप्रिय सीरियल से नाम कमा चुके अभिनेता राम कपूर घर-घर में पहचाने जाते हैं. वो टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. जो अपनी काम के लिए अच्छी खासी फीस वसूलते हैं. राम कपूर ने टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. राम कपूर 1 सितंबर को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. आईए इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं.


एक दिन में पी जाते थे 50 सिगरेट


अभिनेता रामकपूर ने 1997 में न्याय सीरियल से टीवी पर डेब्यू किया. इसके बाद उन्होने घर एक मंदिर, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, दिल की बाते दिल ही जाने, कसम से और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे धारावाहिकों में काम किया. राम कपूर को शुरुआती दिनों में स्मोकिंग की बहुत गंदी लत थी, आपको जानकर हैरानी होगी कि वो एक दिन में 50 सिगरेट तक पी जाते थे, लेकिन बेटी के मना करने पर उन्होंने इसे छोड़ दिया. एक इंटरव्यू के दौरान रामकपूर ने कहा था कि जब आप बेटी के बाप बन जाते हैं तो आप अपने फैसले ले नहीं पाते, वहीं करना पड़ता है जो बेटी डिसाइड करती है.


अपनी को-स्टार के साथ रचाई शादी


राम कपूर की पत्नी का नाम गौतमी कपूर हैं. दोनों की मुलाकात 'घर एक मंदिर' सीरियल के दौरान हुई थी. इस धारावाहिक में दोनों ने पति-पत्नी का रोल किया था. शो के दौरान ही राम ने उन्हें प्रपोज किया और दोनों ने साल 2003 में शादी कर ली


एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस


राम कपूर टीवी के फेमस एक्टर हैं वो एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं. रामकपूर की माने तो वो महीने में सिर्फ 15 दिन ही काम करना पसंद करते हैं. वो अपना ज्यादातर वक्त परिवार के साथ ही बिताते हैं.


इस वजह से रहते थे 16 घंटे भूखे


कुछ सालों पहले तक राम कपूर का वजन काफी बढ़ गया था. आखिरी बार जब उन्हें फिल्म लवयात्री और सीरियल कर ले तू भी मोहब्बत में देखा गया को उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि 130 किलो के हो गए थे. लेकिन फिर उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया. कड़ी मेहनत और वर्कआउट के जरिए उन्होने 30 किलो तक वजन कम किया. राम कपूर ने बताया इस दौरान वो 16 घंटे तक कुछ नहीं खाते थे. वो सुबह जल्दी उठकर खाली पेट एक घंटे तक वेट लिफ्टिंग करते हैं और रात को सोने से पहले भी कॉर्डियो करते हैं.