Rakhi Sawant On Rishab Shetty: राखी सावंत ने हाल ही में अपने अलग रह रहे पति आदिल दुर्रानी के साथ अपने विवाद को लेकर मैसूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस ने दावा किया कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है और वह बॉलीवुड में और भी लोगों के साथ ऐसा करेगा. इसके बाद राखी ने कहा कि वह चाहती हैं कि 'कांतारा' के डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी उन पर बायोपिक बनाएं.


राखी सावंत की ख्वाहिश ऋषभ शेट्टी बनाएं उनकी बायोपिक
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी की आंखे छलक पड़ी उन्होंने रोते हुए दावा किया कि आदिल ने उनकी शादी के दौरान उन पर काफी "अत्याचार" किया था. इसके बाद उन्होंने इच्छा जताई कि ऋषभ शेट्टी उनकी बायोपिक का निर्देशन करें. इससे पहले, राखी का यह दावा करने के लिए मज़ाक उड़ाया गया था कि उन्होंने अपनी अपकमिंग बायोपिक में उनका किरदार निभाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और विद्या बालन से कॉन्टेक्ट किया था.


 






राखी की ये वीडियो काफी वायरल हुई थी. नेटिज़न्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया एक यूजर ने लिखा, “आलिया भट्ट सोच रही होगी ये कैसे हो सकता है” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसका बायोपिक किया तो उसकी बायोपिक खत्म ” एक और ने लिखा, “ओह आलिया भट्ट अच्छा मज़ाक है? क्या वे???” एक अन्य यूजर ने लिखा, “डॉली बिंद्रा या बेबिका सबसे अच्छी पसंद होंगी.”




राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के बीच चल रहा है विवाद
बता दें, राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाया था कि वे उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न करते थे और उनकी शादी के दौरान आदिल के कईं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर थे. इसके बाद आदिल को इसी साल 7 फरवरी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.पुलिस हिरासत से छूटने के बाद आदिल ने राखी से शादी को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया और दावा किया कि उसने उसकी हत्या कराने की योजना बनाई थी. इसके बाद उन्होंने राखी से अपील की थी कि वह मीडिया के पास जाना बंद करें और सीधे उनके साथ बैठकर बातचीत करें. हालांकि, उनका घरेलू विवाद पिछले कुछ महीनों में कई सुर्खियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाया रहा है.


ये भी पढ़ें: इंटरव्यू के बीच में आये शख्स को थप्पड़ जड़ने के मामले पर Lakshmi Manchu ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'वो इसी का हकदार था