Rakhi Sawant Trolled: टीवी की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रैंड आदिल दुर्रानी संग कथित तौर पर निकाह कर लिया है. बता दे की राखी का उनके एक्स पति रितेश से शादी टूटने के बाद वह बहुत दुखी थी क्योंकि रितेश पहले से शादीशुदा थे और एक बच्चे के पिता थे. कुछ महीनो बाद राखी सावंत दोबारा प्यार हुआ इस बार राखी की ज़िन्दगी में दस्तक आदिल दुर्रानी ने दी थी. आदिल से मिलकर वह बहुत ही खुश और उनके साथ अक्सर क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती थीं.


आदिल और राखी का यह रिश्ता इंटरनेट पर लोगों के लिए एक एंटरटेनमेंट फैक्टर के साथ टीवी इंडस्ट्री में भी बज्ज क्रिएट किया है. कुछ दिन पहले राखी ने आदिल के साथ निकाह कर लिया है और राखी से अब फातिमा बन इस्लाम धर्म को अपना लिया है. यह सब देख लोगो ने आदिल के लिए सहानभूति जताई वहीं दूसरी तरफ ट्रोल भी किया. 


राखी आदिल ने मैरिज सर्टिफिकेट को लेकर तस्वीर भी क्लिक करवाई, वहीं लोगो का कहना है यह निकाह एक नया झोल है लाइमलाइट में बने रहने क लिए राखी का नया हथकंडा है. लोगों का कहना है कि ये बात बेबुनियाद है कि उनका आदिल के साथ निकाह सात महीने पहले हो गया था. वहीं दूसरे तरफ आदिल का इस निकाह को छुपाये रखने के पीछे क्या इरादा था? ये सभी बातें सवालों के घेरे में हैं.


राखी पहले भी तोड़ चुकी हैं अपनी शादी


 राखी सावंत ने पहले भी शादी करके अपना रिस्ता तोड़ लिया था. बताया जाता है कि एक बार राखी किसी बड़ी मुसीबत में फसी हुई थीं और उस वक़्त रितेश ने ही उनकी मदद की थी. इतना ही नहीं साल 2021 में रितेश के साथ वो टीवी के बड़े रियलिटी शो बिगबॉस में नजर आईं. जहां राखी सावंत और रितेश के साथ खट्टे मीठे पल गुजरे. फिर अचानक कुछ महीनो बाद उनका यह रिश्ता रितेश के साथ टूट गया. इसकी वजह यह माना जा रहा था की रितेश की पहली पत्नी क दबाव और रितेश के घमंडी नेचर के वजह से राखी ने खुद को अलग कर लिया.


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Marriage: आदिल खान के शादी से इनकार पर राखी सावंत का टूटा दिल! बोलीं- 'मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है'