Rakhi Sawant On Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अपने खुलासे के हर किसी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने दावा किया कि इंडस्ट्री में उनके खिलाफ राजनीति की गई और उन्हें परेशान किया गया. इस वजह से उन्होंने मजबूर होकर बॉलीवुड छोड़ दिया और फिर हॉलीवुड का रुख किया. इस स्टेंटमेंट को लेकर कंगना ने प्रियंका को सपोर्ट किया और करण जौहर पर जमकर निशाना साधा. अब इस मामले में राखी सावंत ने रिएक्शन दिया है.


करण जौहर मेरे भाई जैसे हैं


एक इंटरव्यू के दौरान राखी सांवत ने प्रियंका चोपड़ा के खुलासे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका ये सब बातें इतनी लेट क्यों बोल रही हैं. इसके अलावा राखी सांवत ने करण जौहर पर आरोपों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''पहली बात तो ये है कि करण जौहर मेरे भाई हैं. मुझे किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलना है. मेरे तो खुद को वांदे हैं. आप मुझे क्या पकड़ रहे हो? जो सच है तो है. मैं बॉलीवुड के खिलाफ बोलकर इनकी दुश्मन क्यों बनू और आप जानबूझकर मुझे करण जौहर से क्यों लड़वाना चाहते हो.'' 


किसी को क्यों बदनाम करना


राखी सावंत ने आगे कहा, ''प्रियंका चोपड़ा ये सब बातें इतना लेट क्यों बोल रही हैं. जब पहले यहां पर फिल्में कर रही थी तब क्यों कुछ नहीं बोला. मैं किसी को सपोर्ट नहीं कर रही हूं. आज वह यूएस में बस गई हैं और अब ये क्यों बोल रही है. किसी को क्यों बदनाम करना.''


प्रियंका ने बॉलीवुड को लेकर किए ऐसे खुलासे


दरअसल, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पॉडकास्ट शो आर्मचेयर एक्सपर्ट में डैक्स शेपर्ड के साथ बातचीत के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि,  ''मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग फिल्मों में मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मैं इस तरह की पॉलिटिक्स से बहुत थक गई थी और फिर सोचा कि मुझे ब्रेक चाहिए''. 


कंगना रनौत ने करण जौहर पर साधा निशाना


प्रियंका चोपड़ा के इस बयान पर कंगना रनौत ने उन्हें सपोर्ट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रोड्यूसर करण जौहर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका चोपड़ा के भारत छोड़ने के पीछे सबसे बड़े कारण करण जौहर हैं. कंगना ने ट्वीट किया, 'बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर प्रियंका कहना है कि उनके खिलाफ लोगों ने गैंग बनाया, धमकाया और फिर उन्हें बाहर कर दिया. इंडस्ट्री की एक सेल्फ मेड वुमन को इंडिया छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. ये बात सभी जानते हैं कि करण जौहर ने प्रियंको को बैन कर दिया था.'


यह भी पढ़ें-'US में बसने के बाद ये सब क्यों बोल रही हैं'- प्रियंका चोपड़ा के बयान पर राखी सावंत ने उठाया सवाल