Rakhi Sawant Mimic Malaika Arora Walking Style: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत किसी न किसी वजह से अक्सर हेडलाइंस में अपनी जगह बना लेती हैं. कभी विवादित बयान तो कभी पर्सनल लाइफ, सुर्खियों में रहना तो कोई राखी सावंत से सीखे! खैर, हाल ही में राखी सावंत को मलाइका अरोड़ा का मजाक बनाते देखा गया. उन्होंने मलाइका के चलने के स्टाइल की मिमिक्री की और इसे बारे में एक कमेंट भी किया. देखें उनका लेटेस्ट वीडियो.


राखी ने मलाइका के चलने के स्टाइल को किया कॉपी


हाल ही में, राखी सावंत मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान वह मलाइका अरोड़ा की तरह चलती हुई नजर आईं. उन्होंने मलाइका अरोड़ा के वॉकिंग स्टाइल की मिमिक्री की. इसके अलावा राखी ने कहा, “हमको मलाइका की वॉक बहुत अच्छी लगती है. हम दीवाने हैं मलाइका के वॉक के. आज के बाद हम ऐसे ही चलेंगे.” राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि मलाइका अरोड़ा को अक्सर उनके वॉकिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल किया जाता है. वह अपने चलने के स्टाइल को लेकर हमेसा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं.






राखी सावंत के विवाद


राखी सावंत ने कुछ समय पहले ही अपने पति आदिल खान से अपने निकाह, इस्लाम कबूलने और फिर पति को जेल भिजवाने के लिए चर्चा में थीं. एक्ट्रेस ने मई 2022 में आदिल खान से धर्म बदलकर निकाह कर लिया था और अपना नाम फातिमा रख लिया था. हालांकि, शादी की अनाउंसमेंट के बाद ही उन्होंने पति पर मारपीट और पैसों की हेरा-फेरी करने का आरोप लगाकर पुलिस केस कर दिया. बाद में आदिल पर कई आरोप लगे, जिसमें चीटिंग और रेप जैसे मामले हैं. इस वक्त आदिल मैसूर जेल में बंद हैं.


पति से अलग होने के बाद राखी सावंत ने दुबई में अपना डांस एकेडमी खोला. वह म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़ें- नई-नवेली दुल्हन Dalljiet Kaur का सेंशुअस अवतार, रिवीलिंग ड्रेस में पति के साथ दिया ऐसा पोज