Rakhi Sawant Health Update: राखी सावंत को 15 मई को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. उनको सीने में दर्द की शिकायत थी. राखी की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसके बाद राखी के फैंस चिंता में आ गए थे और जानना चाहते थे कि आखिर उन्हें क्या हुआ. अब राखी के पूर्व पति रितेश ने राखी का हेल्थ अपडेट दिया है. 

Continues below advertisement

सीने में दर्द की शिकायत

टाइम्स नाऊ से बातचीत में रितेश ने बताया कि उस वक्त क्या हुआ था जब राखी को एडमिट करवाया गया था. रितेश ने कहा, '2-3 दिन से राखी सीने में दर्द की शिकायत कर रही थीं. हमनें इसे इग्नोर किया और सोचा शायद ये डिहाइड्रेशन की वजह से है. हालांकि, दर्द लगातार रहा और फिर वो बोलने लगीं कि उका बायां हाथ दर्द कर रहा है. उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही थी. फिर उन्होंने अचानक अपना सीना टाइट से पकड़ा और गाड़ी में लेट गई. हमने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.'

Continues below advertisement

राखी के यूट्रस में ट्यूमर 

आगे रितेश ने कहा, 'राखी के कई टेस्ट हुए और डॉक्टर्स ने बताया कि राखी के यूट्रस में ट्यूमर है. डॉक्टर्स को शक है कि कैंसर हो सकता है. राखी की मां को भी कैंसर था. अभी डॉक्टर्स जांच कर रहे हैं. शुरू में राखी ठीक थी. हमसे बात कर रही थी. लेकिन रात तक उसे फिर दर्द होने लगा. वो पूरी रात परेशान थीं. डॉक्टर्स ने उसे दवाईयां दी. वो अभी पूरी तरह स्टेबल नहीं है.'

रितेश ने ये भी कहा कि हमने राखी को सीने में दर्द की वजह से एडमिट करवाया था. लेकिन जांच के दौरान हमें और भी बहुत कुछ पता चला. डॉक्टर्स ने एंजियोग्राफी सजेस्ट की है.

ये भी पढ़ें- कभी बनना चाहती थीं IAS, ब्यूटी क्वीन बनने के लिए छोड़ा UPSC का सपना, अब बन गईं टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक