Adil Khan Gifted Rakhi Sawant Necklace: ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) सालों से इंडस्ट्री में अपने पैर टिकाए हुए हैं. 43 साल की राखी सावंत जानती हैं कि, उन्हें लाइमलाइट में कैसे रहना है. लंबे समय से फिल्मों से दूर राखी कभी अपने अनोखे फैशन और अजीबोगरीब लुक्स के लिए चर्चा बटोर लेती हैं तो कभी उनके ड्रामे हेडलाइंस में अपनी जगह बना लेते हैं. इन दिनों राखी अपनी लव लाइफ का आनंद ले रही हैं और आए दिन अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) की तारीफों के कसीदे पढ़ने लगती हैं.

कभी ब्रेकअप, कभी लड़ाई तो कभी एयरपोर्ट पर रोमांटिक मोमेंट, राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल आए दिन सुर्खियों में आते रहते हैं. हाल ही में, दुबई में राखी को उनके लविंग बॉयफ्रेंड ने एक डायमंड का नेकलेस गिफ्ट किया है, जिसे देखकर एक्ट्रेस शॉक्ड हो जाती हैं. इसकी झलकियां सामने आई हैं. ब्लैक कलर की थाई-हाई स्लिट शिमरी ड्रेस में राखी सावंत कहर ढा रही हैं, वहीं रेड सूट में आदिल हैंडसम लग रहे हैं. बता दें कि, इससे पहले आदिल राखी को कार और दुबई में एक घर भी गिफ्ट कर चुके हैं.

बीते दिनों, राखी सावंत आदिल के साथ मीडिया संग बातचीत में अपना लव बाइट फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई थीं. जब एक पैपराजी ने राखी से पूछा था कि, उनके गर्दन में रेड दाग क्यों है? क्या उन्हें किसी कीड़े ने काटा है? तब राखी आदिल की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि, उन्हें बहुत बड़े कीड़े ने काटा है. यही नहीं, वह आदिल का भी लव बाइट दिखाते हुए नजर आती हैं, जिसके बाद वह शरमा जाते हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें- वायरल हो रहा है Rupali Ganguly का ये क्यूट वीडियो, चुलबुली अदाओं से फैंस को तड़पाती दिखीं 'अनुपमा'

बता दें कि, राखी सावंत साल 2019 में अपनी गुपचुप शादी को लेकर लाइमलाइट में आई थीं. उन्होंने बताया था कि, वह रितेश के साथ शादी कर चुकी हैं. कई सालों तक पति का चेहरा ना दिखाने के बाद वह ‘बिग बॉस 15’ में रितेश के साथ पहुंची थीं. शो में दोनों अपनी शादी और झगड़ों के चलते काफी चर्चाओं में रहे थे. शो से बाहर आने के कुछ ही दिनों बाद वे अलग हो गए थे और दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें- Pishachini Trailer: खूबसूरत छलावा बन सबको डराने आई 'पिशाचिनी', ट्रेलर देख फैंस भी रह गए दंग