Aadil Khan-Somi Khan: इन दिनों राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं. उन्होंने बिग बॉस 12 फेम सोनी खान संग गुपचुप शादी रचा ली है. साथ ही इस कपल की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. कुछ समय पहले दोनों ने दुबई में एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था तभी से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.


आदिल खान ने सोमी के साथ की वीडियो शेयर


आदिल खान ने मैसूर में सोमी खान के साथ निकाह किया है, इस निकाह में दोनों के ही परिवार वाले मौजूद रहे. अब शादी के बाद आदिल और सोमी का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जताते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आदिल और सोमी अपने पहले जुम्मे की मुबारकबाद देते हुए नजर आ रहे हैं. 


'दुनिया की सबसे खूबसूरत प्रिंसेस से शादी की'


वहीं सोमी की बहन सबा खान ने भी कपल की एक वीडियो शेयर की जिसमें वह तारीफ करती हैं कि बहुत ही खूबसूरत जोड़ी है और ऐसी जोड़ी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी है. सबा ने कहा कि वह दुआ करती हैं कि दोनों ऐसे ही खुश रहें. इसके बाद सबा आदिल और सोमी की तरफ कैमरा करती हैं तो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आते हैं और आदिल खुश होकर बोलते है कि 'फाइनली शादी हो गई, मैंने इस दुनिया की सबसे खूबसूरत प्रिंसेस से शादी की है'. 






सोमी के लिए आदिल की इन बातों को सुनकर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 'ये सब बातें आदिल ने राखी के लिए भी कही थीं', वहीं दूसरे यूजर ने कहा- 'अब राखी के रिएक्शन का इंतजार है', एक यूजर ने कहा- 'पहले तो राखी दुनिया की सबसे खूबसूरत थी अब ये हो गई'.


 


 


 


यह भी पढ़ें: पहली बार बेटे संग ट्रिप पर गई Dipika Kakar ने शेयर किया एक्सपीरियंस, कहा- 'ये बिल्कुल अलग है...'