Rakesh Bedi Stuck In Himachal Pradesh: राकेश बेदी टीवी के काफी पॉपुलर वेटरन एक्टर हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वहीं एक्टर के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया. दरअसल राकेश बेदी हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड में फंस गए थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई है.


हिमाचल से लौटते समय लैंडस्लाइडिंग
राकेश बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया कि वह कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के सोलन से लौट रहे थे इस दौरान वे लैंडस्लाइड में फंस गए थे, उनके सामने सड़क ब्लॉक हो गई थी. इस दौरान पत्थरों को हटाने की कोशिश करते समय उनकी एक उंगली भी टूट गई थी.


इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में राकेश ने कहा, "आपने सुना होगा कि कैसे शिमला, हिमाचल प्रदेश सभी लैंडस्लाइड से बुरी तरह प्रभावित हैं. इतने बड़े पहाड़ भारी मात्रा में नीचे आ रहे हैं. सड़कें और गलियां सब ठप हैं, बहुत सारी गाड़ियाँ है पहाड़ों में फंस गई हैं. मैं दो हफ्ते पहले सोलन में एक्टिंग पर एक लेक्चर देने के लिए गया था. जब हम लौट रहे थे  तो हमें बताया गया कि मेन हाईवे लैंडस्लाइड की वजह से ब्लॉक हो गया है और हमें शॉर्टकट लेना चाहिए. "


 





[/insta]


पत्थर हटाने के दौरान राकेश की उंगली टूट गई
उन्होंने आगे कहा, "जब हमने वह शॉर्टकट लिया तो हमारे ठीक सामने एक बड़ा पत्थर गिरा. भगवान का शुक्र है कि वह हमारी कार पर नहीं गिरा. इसके बाद मैंने ही-मैन बनने की कोशिश की सड़क से पत्थर को हटाने की कोशिश की. इस दौरान वह पत्थर जरा सा आगे बढ़ गया लेकिन वो वापस लुढ़क कर आ गया और इसमें मेरी उंगली फंस गई. इस वजह से मेरी उंगली में बहुत चोट लगी थी और उंगली का आधा हिस्सा लटक गया था, यह बहुत सीरियस चोट थी. यह अब काफी हद तक ठीक हो गई है. अगर यह थोड़ी बड़ी चोट होती, उंगली मेरे हाथ से दूर हो गई होती. बाद में जेसीबी मशीन की मदद से सड़क साफ की गई."


एक्टर ने लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ों में फंसे सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.


राकेश बेदी करियर
सई परांजपे की ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी फिल्मों और ‘श्रीमान श्रीमती’ जैसे टीवी शो में ऑइकॉनिक रोल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले राकेश ने कई फिल्मों, वेब सीरीद और टीवी शो में काम किया है. हाल ही में, राकेश विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आए थे. उन्होंने सनी देओल की ‘गदर 2’ में भी एक छोटी  भूमिका निभाई है. फिलहाल ‘गदर 2’  बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. राकेश टीवी पर पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आते हैं.


यह भी पढ़ें:  Disha Parmar Flaunts Baby Bump: दिशा परमार ने टी-शर्ट ऊपर कर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फोटोज पर राहुल वैद्य ने कुछ यूं किया रिएक्ट