Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के जल्दी ठीक होने की पूरा देश दुआ मांग रहा है. उनकी हालत में भी अब थोड़ा सुधार हो रहा है. राजू श्रीवास्तव हार्ट अटैक आने के बाद से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. राजू की हालत में सुधार हो रहा है मगर वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.उनके बेस्ट इलाज के लिए कोलकाता से भी डॉक्टर्स को बुलाया गया है. राजू की तबीयत में सुधार होने से जहां उनके फैंस और परिवार को थोड़ी राहत मिली है वहीं एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इसके बाद से राजू के परिवार को उनकी और चिंता हो रही है. एक अनजान शख्स आईसीयू में चला गया और राजू श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने लगा. इस अनजान शख्स को देखकर राजू श्रीवास्तव का परिवार उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हो गया है.


राजू के साथ सेल्फी लेने वाले अनजान शख्स से हॉस्पिटल के स्टाफ ने पूछताछ की. किसी शख्स के आईसीयू में चले जाने के बाद से राजू का परिवार चिंता में है. उन्होंने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से इस बारे में बात की. अब आईसीयू के बाहर गार्ड्स को तैनात कर दिया गया है और कोई भी बिना परमिशन के अंदर नहीं जा सकता है.


शेखर सुमन ने बताया कैसी है तबीयत
राजू श्रीवास्तव के खास दोस्त शेखर सुमन सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ के बारे में फैंस को बताते रहते हैं. वह ट्वीट करके उनकी हालत के बारे में फैंस को बताते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट करके बताया था-'राजू के परिवार के मुताबिक उनके शरीर के अंगों ने ठीक प्रकार से काम करना शुरू कर दिया, हालांकि वह अभी भी बेहेश हैं. डॉक्टर का कहना है कि कॉमेडियन की हालात स्थिर बनी हुई है, लेकिन सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. सब महादेव की कृपा है. हर-हर महादेव!'


बता दें कि, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद कॉमेडियन को तुरंत ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन उन्हें अभी तक होश नहीं आया है.


ये भी पढ़ें: 'इस वजह से सारी दुनिया से अपना दर्द छिपाया था'...सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर पहली बार बोलीं Shehnaaz Gill


प्रेग्नेंसी के दौरान Sonam Kapoor ने किया था इन मुश्किलों का सामना, खुद किया खुलासा