Sunil Pal Video: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कॉमेडियन को आज होश आ गया है. बीते 15 दिन से एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव को आज सुबह होश आ गया है. जिसके बाद राजू के परिवार और फैंस ने चैन की सांस ली है. फैंस की दुआएं राजू के काम आ गई हैं. राजू के होश में आने पर उनके दोस्त सुनील पाल (Sunil Pal) बेहद खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके खुशी जाहिर की है.


सुनील पाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- राजू श्रीवास्तव जी होश में आ गए. वह वीडियो में कहते हैं- गुड न्यूज, गुड न्यूज दोस्तों...राजू भाई को होश आ गया है. भगवान का शुक्रिया. मैं कहता था ना चमत्कार होगा. परमात्मा हंसाने वाले को नाराज नहीं करता है, उनके परिवार को निराश नहीं कर सकता है. सारे परिवार को, सारे दोस्त यारों को, पूरे संसार को जिस-जिसने  दुआएं कि सबको प्यार. थैंकयू. राजू भाई आप जियो हजारों साल, तहे दिल से दुआ दे रहा है आपका फैन सुनील पाल.






राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार


राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव ने जानकारी दी है कि, 'कॉमेडियन को आज होश आया है और एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है.'


बता दें 10 अगस्त को वर्कआउट करते दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की गई थी. उस दिन से ही राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया था. आज 15 दिन बाद उन्हें होश आया है.


ये भी पढ़ें: Brahmastra: रणबीर कपूर पर चढ़ा 'डांस का भूत', आलिया भट्ट ने वीडियो शेयर कर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन


Vijay Deverakonda का खुलासा Mike Tyson देते थे सेट पर गाली, बोले- 'मैं तो उन्हें दोहरा भी नहीं सकता...'