इंडियन टेलीविजन अकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में इवेंट का आयोजन किया गया. बता दें ITA के संस्थापक हैं अनु रंजन और शशि रंजन, जिनकी उपस्थिति ने इवेंट में चार चांद लगा दिया. बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई सेलेब्स इस इवेंट में पहुंचे. एक मंच पर अपने पसंदीदा कलाकरों को एक साथ देख फैंस काफी खुश हुए.
इस खास मौके पर टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने खूब लाइमलाइट बटोरी. ब्लैक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लगीं. इतना ही नहीं इस दौरान रुपाली की अद्रिजा रॉय के साथ शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली. अद्रिजा अनुपमा में राही की भूमिका निभा रही हैं.
ऐसे में अनुपमा अपनी बेटी राही को पोज देना सिखाती नजर आईं. अद्रिजा भी ब्लैक आउटफिट में बेहद खूसबूरत लग रही थीं. इवेंट में शिवांगी जोशी ने भी शिरकत की. उन्होंने भी ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें वो बॉस लेडी लग रही थीं. हर्षद चोपड़ा ने भी इवेंड में स्वैग के साथ एंट्री मारी. कैजुअल लुक में वो काफी हैंडसम लगे.
इवेंट में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी एक साथ नजर आई. अपने पसंदीदा अरमान और अभिरा को एक साथ देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए. दोनों ने पैप्स को जमकर पोज दिए. शिवम खजुरिया भी इस दौरान काफी डैशिंग लगे. उन्होंने अद्रिजा रॉय संग पैप्स के सामने खूब पोज दिए.
महेश भट्ट भी इस इवेंट में अपनी वाइफ सोनी राजदान के संग चार चांद लगाने पहुंचे थे. सोनी राजदान इस दौरान मैक्सी ड्रेस में बेहद स्टनिंग लगीं. जैकी श्रॉफ ने इवेंट में मीनाक्षी शेषाद्रि संग पोज दिया. बता दें एक वक्त पर दोनों की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी. फिल्म हीरो में इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.
पर्पल ऑफ शोल्डर शॉर्ट आउटफिट में हुनर अली ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगाया. वहीं, मौसमी चटर्जी रेड साड़ी में काफी खूबसूरत दिखाई दीं. पंखुरी अवस्थी और गौतम रोडे भी इस इवेंट में शामिल हुए. इवेंट में राजन शाही अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे. पापा-बेटी की जोड़ी ने इवेंट को और शानदार बना दिया.
दीया और बाती हम फेम दीपिका सिंह भी इवेंट में शामिल हुईं. ब्लू लॉन्ग ड्रेस और ओपन हेयर में दीपिका काफी गॉर्जियस लगीं. उनकी स्माइल ने इवेंट में मौजूद लोगों का दिन बना दिया. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने पैप्स के संग जमकर पोज भी दिए.