Disha Parmar Rahul Vaidya: राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं. बड़े अच्छे 3 लगते हैं एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वहीं कपल इस फेज को काफी एंजॉय कर रहा है. इन सबके बीच हाल ही में दिशा और राहुल को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. हालांकि वे जल्दी में थे बावजूद इसके कपल रुके और पैपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया.
डिनर डेट पर स्पॉट किए गए राहुल वैद्य और दिशादिशा परमार और राहुल वैद्य डिनर डेट पर काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. दिशा शॉर्ट बॉडीकॉन, फुल-स्लीव वाली ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रहा था. वहीं राहुल वैद्य डेट नाइट के लिए ऑल-कैजुअल लुक में नजर आए. रेस्टोरेंट में एंट्री करने से पहले दोनों ने हाथ हिलाया और एक दूसरे को स्माइल भी दी.
फिलहाल कपल की तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट काफी वायरल हो रहे हैं. उनके कई फैंस ने इस जोड़ी पर प्यार बरसाया है. एक यूजर ने कमेंट किया, "सबसे रोमांटिक और क्यूट जोड़ी," जबकि एक और ने लिखा, "दोनों बहुत प्यारे हैं."
मई में राहुल और दिशा ने प्रेग्नेंसी की थी अनाउंसबता दें कि दिशा और राहुल ने मई में एक दिल छू लेने वाली इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने बच्चे की अल्ट्रासाउंड इमेज की एक झलक के साथ एक साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी जिसके साथ कैप्शन में, उन्होंने अपनी खुशी जाहि करते हुए लिखा था, "मम्मी डैडी और बेबी की ओर से नमस्ते." तस्वीरों में दिशा स्टाइलिश ब्लैक मिडी ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं. जबकि राहुल वैद्य भी ऑल ब्लैक लुक में दिखे थे. उऩ्होंने हाथ में एक स्लेट पकड़ रखी थी जिस पर "मम्मी" और "डैडी" लिखा था. बता दे कि दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 16 जुलाई, 2021 को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी.
राहलु-दिशा वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो राहुल वैद्य कई रियलिटी सीरीज में दिखाई दिए हैं, जिनमें ‘इंडियन आइडल’, ‘झलक दिखला जा 7’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11’ और ‘बिग बॉस 14’ शामिल हैं. इसके अलावा उनकी कई एल्बम भी काफी हिट रही हैं. वहीं दूसरी ओर दिशा परमार कई फेमस डेली सोप में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वह नकुल मेहता के साथ ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: जद हदीद के साथ लिप लॉक करने पर अब आकांक्षा ने तोड़ी चुप्पी, 'मुझे बहुत अजीब लग रहा था'