Rahul Raj Singh On Pratyusha Banerjee Suicide: ‘बालिका वधू’ की आनंदी उर्फ प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) कभी टीवी पर राज करती थीं. हालांकि, 1 अप्रैल 2016 को खबर आई कि उन्होंने अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. उनकी मौत का जिम्मेदार उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह (Rahul Raj Singh) पर ठहराया गया. एक्ट्रेस के माता-पिता ने राहुल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी और उन्हें कुछ समय तक जेल में बंद भी रहना पड़ा था. अब सालों बाद राहुल ने प्रत्युषा के सुसाइड वाले दिन के बारे में खुलासा किया है.


राहुल राज का दावा- प्रत्युषा ने नहीं की सुसाइड


राहुल राज सिंह ने आजतक संग बातचीत में खुलासा किया कि उनका प्रत्युषा के सुसाइड से कोई लेना-देना नहीं है. सुसाइड से एक रात पहले तो दोनों अच्छा खासा पार्टी कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि पार्टी के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रत्युषा ने ये कदम उठाया तो राहुल ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने सुसाइड नहीं किया था.


राहुल राज ने दावा करते हुए कहा, “मैं मानता ही नहीं हूं कि उन्होंने सुसाइड किया था. दरअसल, उस दिन प्रत्युषा मुझे डराने के लिए फांसी लगाने वाला वीडियो बना रही थी. वो अक्सर ऐसा करती रहती थी. उसी दौरान उसका पैर फिसला होगा या वह डिसबैलेंस हुई होगी, जिसकी वजह से ये घटना हुई.”






प्रत्युषा के माता-पिता से मिलना चाहते हैं राहुल


प्रत्युषा के माता-पिता ने राहुल राज को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. राहुल पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक्ट्रेस को उनके माता-पिता के खिलाफ भड़काया, उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा किया और कई अफेयर चलाए. इस पर एक्टर ने कहा कि प्रत्युषा खुद अपने माता-पिता के कर्जे से परेशान थी. उल्टा वह उन्हें उनके माता-पिता के कर्जे चुकाने में मदद करते थे.


राहुल की अक्सर उनकी मां से बात होती रहती थी. हालांकि, डेथ के बाद वे बदल गए और उल्टा उन पर ही आरोप लगा बैठे. राहुल ने काम्या पंजाबी समेत कई सेलेब्स पर प्रत्युषा के माता-पिता को भड़काने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वह प्रत्युषा के माता-पिता से मिलना चाहते हैं और जरूरी हुआ तो वह उनकी मदद भी करेंगे.


यह भी पढ़ें- साइबर बुलिंग और हैरेसमेंट का शिकार हुईं ‘पंड्या स्टोर’ की ‘रावी’, सपोर्ट में उतरे BF कंवर ढिल्लों ने सिखाया ट्रोलर्स को सबक