Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले के बाद शुरू हुआ नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सोनी टीवी और 'द कपिल शो' के निर्माताओं ने सिद्धू पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन इसके बाद भी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा  रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट टिट्वर पर #boycottsidhu नबंर वन पर ट्रेंड कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि शो में नवजोत सिंह की जगह जानी-मानी अदाकारा और कई शोज को जज कर चुकीं अर्चना पूरण सिंह को लाया जाएगा.

इस आंतकी हमले को लेकर जब 'द कपिल शर्मा शो' के जज और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों ने निंदा करते हुए इसे एक कायरतापूर्ण हरकत बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.'

बता दें कि सिद्धू की इस बयानबाजी और इस आतंकवादी घटना के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर सिद्धू के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग ये मांग कर रहे थे कि सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से हटाया जाए वर्ना शो को बॉयकॉट किया जाएगा.

(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)

पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर भड़के रक्षा एक्सपर्ट जीडी बख्शी,बताया आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने का तरीका