Priyanka Chahar Choudhary: टीवी सीरियल उड़ारियां फेम प्रियंका चाहर चौधरी आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस को इस शो से खास पहचान मिली है. उड़ारियां के बाद प्रियंका ने बिग बॉस 16 में काफी चर्चा बटोरी हैं. 


जब बिग बॉस के घर में अंकित के लिए फूट-फूटकर रोईं थी प्रियंका चौधरी


बिग बॉस के घर में अंकित गुप्ता के साथ प्रियंका ने एंट्री ली थी, तब इन दोनों ने ही अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. लेकिन फैंस को घर के अंदर कुछ अलग ही देखने को मिला. आज इस आर्टिकल में बात करेंगे उस किस्से के बारे में जब अंकित के घर से निकलने पर प्रियंका फूट-फूटकर रोने लगी थी. हर कोई उनका ये रुप देखकर हैरान रह गया था.


 






अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं. लेकिन दोनों ही अपने रिश्ते को अभी तक सिर्फ दोस्ती का नाम ही देते हैं. फैंस भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर ये दोनों अपने रिश्ते पर मुहर कब लगाएंगे. बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता जब घर से बाहर हो गए थे तो प्रियंका को एक बार तो यकीन ही नहीं आया था, लेकिन जब बिग बॉस ने अनाउंस कर दिया कि अंकित आप बाहर आ जाए, इसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी कैमरे के सामने ही अंकित को अकेले में ले जाकर उसके सामने का काफी रोई थीं. 


जानें उड़ारियां एक्ट्रेस आज कल क्या कर रही हैं?


इस सीन को देखकर हर किसी आंखे नम हो गई थीं. साथ ही इन दोनों के बीच का प्यार देखकर फैंस को खुशी भी हुई थी कि प्रियंका और अंकित ने एक दूसरे को बिग बॉस के घर में कितना सपोर्ट किया. दोनों के बीच लड़ाई भले ही हुई हो लेकिन प्यार भी कहीं ना कहीं देखने को मिल जाता था. फैंस ने इस जोड़ी को बिग बॉस के घर में काफी प्यार दिया है. 


 






बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद भी अंकित और प्रियंका एक साथ कई जगह स्पॉट हुए हैं. प्रियंका चाहर को इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं. 26 साल की एक्ट्रेस ने महज 16 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियोज के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था. वहीं इन दिनों प्रियंका चाहर चौधरी अपनी नई म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस गाने में उनके साथ रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. 


 


यह भी पढ़ें: Salman Khan की Tiger 3 पर Shah Rukh Khan का पहला रिएक्शन, Ask SRK में बताई अंदर की बात!