Priya Ahuja On Asit Modi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सीरियल के तमाम कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इन सबके बीच ये फेमस सिटकॉम काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है. दरअसल इस शो को छोड़ चुके कई कलाकारों ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं तारक मेहता में रीटा रिपोर्टर के किरदार में नजर आईं प्रिया आहूजा भी लगातार असित मोदी के खिलाफ बयान दे रही हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रिया आहूजा ने एक और खुलासा किया है.


निधि भानुशाली के शो से जाने का जिम्मेदार मालव को ठहराया गया था
दरअसल पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में प्रिया आहूजा ने खुलासा किया कि निधि भानुशाली के सिटकॉम से बाहर होने के लिए कथित तौर पर उनके पति और शो के डायरेक्टर मालव राजदा को दोषी ठहराया गया था. प्रिया ने कहा कि शो के मेकर असित मोदी, मालव और टप्पू सेना के कैरेर्टर्स के बीच की बॉन्डिंग से कंफर्टेबल नहीं थे.


मालव को 20 दिन की छुट्टी लेने पर मारे गए ताने
प्रिया आहूजा ने आगे बताया नके पति मालव राजदा का एक सीरियस बाइक एक्सीडेंट हो गया था और घुटने की सर्जरी कराने के बावजूद उन्होंने शो के प्रति बहुत वफादारी दिखाई थी. हालांकि मालव को 1.5 महीने के बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई, लेकिन मालव अपनी हेल्थ की बजाय शो की ज़रूरतों को प्राथमिकता देते हुए केवल 20 दिनों के भीतर सेट पर लौट आए थे. हालांकि इस वजह से उन्हें काफी हेल्थ इश्यू भी हुए यहां तक कि मालव की दौड़ने या घुटने मोड़ने वाले एक्सरसाइज करने की क्षमता अब भी इफेक्टेड है.


हेल्थ की परवाह किए बिना सेट पर लौटे मालव को खूब मारे गए ताने
प्रिया आहूजा ने आगे बताया मालव राजदा के सेट पर लौटने पर शो के मेकर्स असित मोदी ने मालव पर ताना मारा और शूटिंग की परेशानी के लिए उन्हें दोषी ठहराया और कहा कि उन्हें ज्यादा सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए थी. अपने डेडिकेशन के बावजूद  मालव ने फाइनली शो छोड़ने का फैसला किया और अपना नोटिस पीरियड पूरा करते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया.


हालांकि असित मोदी ने सोहेल रमानी (ऑपरेशंस हेड) से मालव को इंफॉर्म करने के लिए कहा कि वह नोटिस पीरियड पूरा किए बिना ही जा सकते हैं. ये स्टेप यह दिखाने के लिए उठाया गया था कि मालव को हटाने का फैसला असित मोदी का था.


ये भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना को बोला था 'घटिया एक्टर'...सलीम-जावेद ने इस अंदाज में लगाई थी फटकार