मुंबई: हाल ही के दिनों में यह खबर आई थी कि सोनी टीवी के मशहूर सीरियल 'पृथ्वी वल्लभ' के लीड पेयर सोनारिका भदौरिया और आशीष शर्मा सीरियल के आने वाले एपिसोड में एक दूसरे के साथ लिप-लॉक करने वाले हैं. मगर इसे लेकर खबर आई है कि सीक्वेंस वास्तव में एक 'चीट-शूट' था. जहां लोगों को ऐसा देखने में लगेगा के स्क्रीन पर किसिंग सीन दिए जा रहे हैं लेकिव वास्तव में ऐसा नहीं हो रहा होगा.
इस 'किसिंग सीक्वेंस' की बात करें तो इस शो के नए प्रोमो के मुताबिक राजा तैलाप, मृणाल को पृथ्वी को जान से मारने का आदेश देंगे. इस सीक्वेंस में मृणाल जैसे ही पृथ्वी को मारने के लिए आगे बढ़ती है... पृथ्वी, मृणाल के और करीब आ कर उसे किस कर लेता है. इस किसिंग सीन के बाद मृणाल, पृथ्वी के पेट में तलवार घोप देती है.
इस खबर को जान कर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी क्योंकि रिलीज किए गए वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि दोनो लीड पेयर लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कलाकारों ने इस तरह की कोई किसिंग सीन को फिल्माए जाने से इनकार किया है.
कलाकारों ने इस किसिंग सीन को चीट-शूट करार देते हुए यह माना कि सीक्वेन्स के लिए फिल्माए गए इस सीन को वास्तविकता दी गई है, जो केवल दिखने में असली लगते हैं लेकिन यह वास्तव में चीट शूट था.
टीवी एक्टर आशीष शर्मा सोनी टीवी के सीरियल पृथ्वी वल्लभ में टीवी अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया के अपोजिट नजर आती हैं.