मुंबई: टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी टेलीविजन सीरियल 'दिल ही तो है' में मुख्य किरदार में ऋतविक नून के साथ नजर आएंगी. इस शो में वह ऋतविक के किरदार से प्यार करने लगती है लेकिन शो में उनका दिल टूट जाता है.
पूजा ने कहा, "मेरे पिछले सीरियल्स में, मैंने हमेशा मजबूत भूमिका निभाई है, लेकिन कभी भी किसी ऐसा किरदार निभाने का मौका नहीं मिला जो किसी के प्यार में पागल हो. मुझे खुशी है कि 'दिल ही तो है' मुझे अलग तरह की भूमिका निभाने का मौका दे रहा है."
'चंद्रकांता' अभिनेत्री ने कहा, "मैं अपनी लुक और कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट की आजादी का एंजॉय कर रही हूं, क्योंकि आरोही उत्तम दर्जे की एक लड़की है. जब मैं इंडोनेशिया में थी तो प्रोडक्शन हाउस ने मुझे फोन किया और क्योंकि बालाजी (टेलीफिल्म्स) मेरे परिवार की तरह है. तो मैंने बिना सोचे और सवाल जवाब किए हां कह दिया." 'दिल ही तो है' का टेलीकास्ट सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर जल्द होगा.