Payal Rohatgi-Sangram Singh On Marriage: एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अपने 12 साल के प्रेमी संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उनका दुल्हन बनने का सपना हो रहा है, ऐसे में अभिनेत्री ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी होने वाली शादी के बारे में बात की है और बताया है कि, वह और संग्राम अपने पैरेंट्स के लिए ये शादी कर रहे हैं.


दिल्ली एनसीआर या अहमदाबाद में करेंगे शादी


पायल और संग्राम राजस्थान या फिर उत्तराखंड में शादी करना चाहते थे, लेकिन अपने बूढ़े माता-पिता के चलते वह दिल्ली एनसीआर औ अहमदाबाद में शादी करने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि, अगर दिल्ली में सब सही रहा, तो वह यहीं शादी करेंगे, नहीं तो अहमदाबाद में करेंगे, जहां पायल का परिवार रहता है. संग्राम हरियाणा के रहने वाले हैं, ऐसे में वह अपने गांव में छोटा सा सेलिब्रेशन भी करने के मूड में हैं.


पायल संग मंदिर या कोर्ट में शादी करना चाहते थे संग्राम


‘ई-टाइम्स’ को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में पायल ने बताया कि, संग्राम उनके साथ मंदिर या कोर्ट में शादी करना चाहते थे. एक्ट्रेस ने कहा, “संग्राम शुरू में कोर्ट मैरिज या मंदिर में शादी करना चाहते थे और हमारे परिवारों को सरप्राइज देना चाहते थे, लेकिन मैं अपने परिवारों की उपस्थिति में सभी रीति-रिवाजों के साथ एक पारंपरिक शादी चाहती थी. हमारी शादी का जश्न तीन दिनों तक चलेगा और शादी की रस्में 9 जुलाई को दिन में होंगी.”


पायल और संग्राम मां-बाप को खुश करने के लिए कर रहे शादी


इसी इंटरव्यू में कपल ने बताया कि, वह अपने माता-पिता के लिए शादी कर रहे हैं. पायल ने कहा, “एक समय था, जब हमारे परिवारों ने हमारी शादी का सपना त्याग दिया था, लेकिन हमें एहसास हुआ कि, हमारे माता-पिता बूढ़े हैं और हमें उन्हें खुश करने के लिए कुछ करना होगा. उनकी मां का सपना संग्राम को शादीशुदा देखना है.”


यह भी पढ़ें


Vikram: कमल हासन की 'विक्रम' देखने का बना रहे हैं मन? जाने वो 5 कारण क्यों नहीं मिस करनी चाहिए आपको ये फिल्म


Samrat Prithviraj Box Office Day 1: पहले ही दिन 'बच्चन पांडे' से पिछड़ी 'सम्राट पृथ्वीराज', अक्षय कुमार की फिल्म का हुआ ये हाल, जानें कमाई