Payal Malik Tattoo: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम पायल मलिक है और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है. पायल और कृतिका स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक-दूसरे पर अपनी जान लुटाती हैं. अब पायल ने अपनी सौतन कृतिका के नाम का टैटू बनवाया है. उन्होंने कृतिका को सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपने व्लॉग में इसके बारे में बताया.


पायल ने बनवाया टैटू


पायल कृतिका को सरप्राइज देती हैं. वो अपने हाथ पर कृतिका के नाम का टैटू बनवाती हैं. जब कृतिका को इसका पता चलता है तो वो काफी खुश और एक्साइटेड नजर आती हैं. कृतिका पायल को गले लगाती हैं. एक बार तो कृतिका को विश्वास नहीं होता है, लेकिन फिर जब उन्हें पता चलता है कि ये असली है तो वो काफी खुश हो जाती हैं. कृतिका अरमान से कहती हैं- आपके बाद पायल ने सिर्फ मेरा टैटू कराया है. मैं बहुत इमोशल हूं. इसे कहते हैं प्यार. इसके बाद पायल काफी इमोशनल नजर आती हैं. वो अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और रोने लगती हैं. फिर कृतिका पायल को चुप कराती हैं.



पायल ने इंस्टाग्राम पर भी टैटू का वीडियो शेयर किया है. पायल ने एक हाथ पर अरमान के लिए टैटू बनवाया हुआ है और अब दूसरे पर कृतिका के लिए बनवाया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी जान हैं दोनों.


बता दें कि पायल और कृतिका एक साथ ही रहती हैं. दोनों यूट्यूब पर व्लॉग्स भी बनाती हैं. उनके बीच बहनों जैसे प्यार है. दोनों के 4 बच्चे हैं. पायल के तीन और कृतिका के एक. पायल के बच्चों का नाम चिरायू, अयान और तूबा है. वहीं कृतिका के बेबी का नाम जैद है.


 


ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Trolled: तुलसी पर जल चढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन से हुई इतनी बड़ी गलती, यूजर्स बोले- 'जल कभी बाएं हाथ से नहीं चढ़ाया...'