Pankit Thakker revealed on Anupamaa: टीवी के पॉपुलर शोज में 'अनुपमा' टॉप की लिस्ट में आता है. 'अनुपमा' की कहानी घर-घर में फेमस हो गई और लोग इस शो को ही नहीं बल्कि इससे जुड़े लगभग हर सितारे को पसंद करते हैं. इसी शो में लीड कैरेक्टर 'अनुपमा' के पति वनराज शाह का रोल सुधांशु पांडे करते थे. पिछले 4 सालों से वो शो से जुड़े थे लेकिन अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं.

एक्टर सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और खुद बताया कि अब वो 'अनुपमा' में वनराज का रोल नहीं कर रहे हैं. वो कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं इसलिए शो को अलविदा कह दिया है. अब सवाल है कि ये रोल कौन निभाएगा तो खबर आई कि इस रोल को पंकित ठक्कर निभा रहे हैं. लेकिन अब पंकित ठक्कर ने इसपर खुलकर बात की है.

'अनुपमा' में वनराज के रोल पर बोले पंकित ठक्करएक्ट्रेस रुपाली गांगुली का सुपरहिट शो 'अनुपमा' के दूसरे अहम कैरेक्टर वनराज शाह का रोल फिलहाल खाली है. इसके लिए मेकर्स उसी के टक्कर के किसी एक्टर की तलाश में हैं, इसी बीच खबर आई कि एक्टर पंकित ठक्कर वनराज शाह का रोल प्ले कर सकते हैं. जब ये बात पंकित से पूछी गई तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया है.

पिंकविला के मुताबिक, 'दिल मिल गए' एक्टर पंकित ठक्कर ने कहा, 'मैं ये बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं 'अनुपमा' नहीं कर रहा. उम्मीद करता हूं कि आप इस बात को समझेंगे. मेरे पास कई दूसरे प्रोजेक्ट्स हैं तो फिलहाल मैं उसपर ध्यान दे रहा हूं. बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं 'अनुपमा' कर रहा हूं तो मैं बहुत साफ शब्दों में बोल रहा कि नहीं.'

'वनराज शाह' के रोल में परफेक्ट थे सुधांशु पांडेसाल 2020 में 'अनुपमा' शुरू हुआ था और तब से सुधांशु पांडे वनराज शाह का रोल कर रहे थे जो शो में 'अनुपमा' के पति बने थे. उन्हें इस रोल में इतना पसंद किया गया कि मेकर्स को उनके टक्कर का एक्टर मिल नहीं रहा. ऑडिशन्स जारी हैं और उम्मीद है कि जल्द ही हम सबको 'अनुपमा' में वनराज शाह के तौर पर कोई नया एक्टर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: जबरदस्त रोमांटिक एक्टर थे ऋषि कपूर, ये सुपरहिट फिल्में हैं सबूत, ओटीटी पर फटाफट देख लें