Shiny Doshi Show: एक्ट्रेस शाइनी दोशी को सरस्वतीचंद्र और पंड्या स्टोरी जैसे शोज से शोज से नेम-फेम मिला है. शाइनी दोशी ने सरस्वतीचंद्र से करियर की शुरुआत की थी. इस शो में वो कुसुम देसाई के रोल में थीं. इस शो के सेट पर एक्ट्रेस डेली रोती थीं. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है.

शाइनी दोशी को ऐसे मिला सरस्वतीचंद्र

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में शाइनी दोशी ने कहा, 'मैं ऑडिशन दे रही थी और कुछ राउंड्स के बाद चैनल से किसी ने मुझे स्पॉट किया. उन्होंने मेरी मां को अपना कार्ड दिया. मेरी मां बाहर बैठी हुई थीं. उन्होंने मां से मिलने के लिए कहा. ये मीटिंग संजय लीला भंसाली से थी सरस्वतीचंद्र के लिए.'

सरस्वतीचंद्र के सेट पर रोज रोती थीं शाइनी दोशी

आगे शाइनी ने कहा, 'मैं बहुत नर्वस की. मैंने जेनिफर विंगेट और गौतम रोड़े के साथ मॉकशूट किया. दोनों को लाइव देखते हुए मुझे लगा कि मैं यहां बिलॉन्ग नहीं करती हूं. पहले दिन मैं अपने रूम गईं और रोई. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. मैं टैक्निकली चैलेंज फील कर रही थी. मैं रोज सेट पर रोती थी. इंडस्ट्री में मेरा कोई नहीं था. मुझे संभालने वाला. मुझे ये करना ही था. मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं था.'

आगे उन्होंने कहा, 'जब शो ऑन एयर हुआ तो ये गुजरात बेस्ड था और मैं एक गुजराती. ये वेलिडेशन वाला मोमेंट था. जिन रिश्तेदारों ने हमसे रिश्ते तोड़ लिए थे वो भी नोटिस करने लगे थे. वो लोग एक्टिंग को नीचा देखते थे लेकिन अब वो देखते हैं कि मेरी मां इसमें मुझे कितनी मदद की.'

शाइनी ने सरोजिनी-एक नई पहल, बहू हमारी रजनीकांत, जमाई राजा, खतरों के खिलाड़ी, लाल इश्क, अलिफ लैला, श्रीमद भागवत गीता, पंड्या स्टोर जैसे शोज किए हैं.

ये भी पढ़ें- 'टॉप क्लास वाहियात, सड़ा हुआ...' आमिर खान की 'सितारे जमीन' पर का ट्रेलर देख KRK ने दिया ऐसा रिव्यू