Devoleena Bhattacharjee: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को तबाह कर दिया था. इस हमले में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए थे और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे. पूरा देश भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर कर रहा है.

तमाम सेलेब्स ने भी भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ की है. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट्स कर भारतीय सेना का फुल सपोर्ट कर रही हैं. इन सबके बात पाकिस्तान के एक यूजर ने भी एक्ट्रेस पर भड़ास निकाली और उन्हें मुस्लिम पति छोड़ने तक के लिए कह दिया. इस पर टीवी की गोपी बहू ने भी इस पाकिस्तानी यूजर को करारा जवाब दिया है.

देवोलीना को पाकिस्तानी यूजर बोला मुस्लिम पति छोड़ दोपाकिस्तानी एक्स यूजर ने देवोलीना पर भड़ास निकालते हुए लिखा, "मैं सभी भारतीय निर्माताओं से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज देवोलीना भट्टाचार्जी को कुछ काम दें. ये घर बैठे पागल हो गई है. हर समय वह नफरत फैला रही है. मुझे उसका फैन होने का पछतावा है. वह गंदी, गंदी बात करने वाली और बेवकूफ है. इस्लाम से इतनी नफरत है तो पति को छोड़ दे अपने अजीब, घटिया!!"

देवोलीना ने पाकिस्तानी यूजर को दिया करारा जवाबपाकिस्तानी यूजर के मुस्लिम पति को छोड़ने की बात के जवाब में देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, "हाहाहा...अब इनको फिक्र है मेरे काम की. जिनका खुद का कोई भरोसा नहीं.अरे जाकर अपना देश और टेरर कैंप संभाल. 2 दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड से भीख मांगने पर आ गई है. मेरे पति की फिक्र में अपना खून मत जला. जो टेरेरिस्ट पाल रखे हैं अपने देश में उनको भारत सरकार के हवाले कर दे...बेचारे परेशान हो गए हैं मुझसे."

 

देवोलीना ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से की है शादीदेवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी. इस जोड़े ने 18 दिसंबर 2024 को अपने बेटे का वेलकम किया था. फिलहाल एक्ट्रेस अपने नन्हे प्रिंस संग मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच वे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.

ये भी पढ़ें:-भारत-पाक तनाव के बीच कंगना रनौत ने पाकिस्तान को बताया आतंकियों से भरा देश, बोलीं- 'दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए'