Pakistani Comedian On Kapil Sharma : पाकिस्तानी इंडस्ट्री और भारतीय इंडस्ट्री के बीच कंटेंट और म्यूज़िक चुराने के आरोप-प्रत्यारोप अक्सर लगते रहते हैं. अब इन आरोपों की लिस्ट में टीवी के जानेमाने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का नाम भी जुड़ गया है. पाकिस्तान के कॉमेडियन ताबिश हाशमी (Tabish Hashmi) ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया है कि कपिल के शो का फॉर्मेट पाकिस्तान के एक पुराने शो से चुराया गया है. अब पूरा मामला क्या है ये हम आपको बताते हैं.


दरअसल,  पाकिस्तान में इन दिनों एक कॉमेडी शो 'हंसना मना है' काफी सुर्खियां बटोर रहा है. पाकिस्तान की आवाम को शो काफी पसंद आ रहा है, लेकिन इन सुर्खियों के बीच आरोप है कि शो के होस्ट ताबिश हाशमी ने इस फॉर्मेट को कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' से चुराया है. हालांकि जब ताबिश को इन आरोपों का पता चला तो वो भड़क गए और उन्होंने उल्टा कपिल शर्मा पर ही शो का फॉर्मेट चुराने का आरोप लगा डाला.


जियो टीवी से बात करते हुए ताबिश ने कहा 'दोनों शो एक जैसे दिखते हैं इसलिए लोगों को लगा कि उन्होंने कपिल के शो से आइडिया चुराया है. कपिल के शो का सेट दिल्ला जैसा दिखता है, जब्कि हमारा लाहैर. ये उमर शरीफ का कॉन्सेप्ट  है, ये हमारा कॉन्सेप्ट है. बल्कि कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी शो का कॉन्सेप्ट चुराया है. साल 2007 में Geo TV पर एक शो आता था जिसका नाम था 'चौराहा,  वो एकदम वैसा था जैसे कपिल का शो का है. कपिल का शो 2011 में लॉन्च किया गया, हालांकि किसी ने कपिल के शो पर ये आरोप नहीं लगाया कि उन्होंने पाकिस्तानी शो का कॉन्सेप्ट चुराया.क्योंकि उनके शो पर मिलियन्स पैसे खर्च किए गए हैं.'


Watch: आलिया भट्ट का वीडियो शेयर कर मां सोनी राजदान ने जताई हैरानी, देखकर आप भी चौंक जाएंगे


Varun Natasha Romantic Pic: पत्नी नताशा के साथ कोजी होते दिखें वरुण धवन, सामने आई कपल की बेहद रोमांटिक झलक